scriptभगवान की प्रतिमा का विसर्जन करने संगम गया युवक मिला इस हाल में देखने वाले रह गए सन्न | Death of a young man drowning in river Baloda bazar Chhattisgarh | Patrika News

भगवान की प्रतिमा का विसर्जन करने संगम गया युवक मिला इस हाल में देखने वाले रह गए सन्न

locationबलोदा बाज़ारPublished: Sep 20, 2018 04:52:11 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शिवनाथ के पवित्र संगम में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन करने आए लापता युवक की लाश शिवनाथ नदी में मिली

CGNews

भगवान की प्रतिमा का विसर्जन करने संगम गया युवक मिला इस हाल में देखने वाले रह गए सन्न

तिल्दा नेवरा. शिवनाथ के पवित्र संगम में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन करने आए लापता युवक की लाश शिवनाथ नदी में मिली। बुधवार को गोताखोरों के घंटों मशक्कत के बाद 18 फीट गहरे पानी से लाश निकाली गई। युवक रायपुर उरला का रहने वाला था।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम उरला निवासी 19 वर्षीय शेखर वर्मा अपने साथियों के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन करने तिल्दा ब्लॉक के सोमनाथ धाम स्थित शिवनाथ-खारून के संगम स्थल पर आया था। विसर्जन के बाद शेखर अचानक गायब हो गया। उसकी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला। अधिक भीड़ होने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा था कि शेखर कहां गया है, तब पता चला कि शेखर नदी में उतरा था लेकिन निकलते उसे किसी ने नहीं देखा। तब इसकी जानकारी नेवरा पुलिस थाने में दी गई। बुधवार की सुबह पुलिस के द्वारा गोताखोर मंगाए गए और खोजबीन शुरू की गई। दो ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शेखर वर्मा की लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायमकर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को सौंप दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो