scriptनिरीक्षण में एक्सपायरी दवाई एवं बीज बरामद: उड़नदस्ते ने सील किया कृषि सेवा केन्द्र | Expiry medicines and seeds recovered in inspection, Agricultural Seal | Patrika News

निरीक्षण में एक्सपायरी दवाई एवं बीज बरामद: उड़नदस्ते ने सील किया कृषि सेवा केन्द्र

locationबलोदा बाज़ारPublished: Jul 16, 2020 11:37:51 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

बलौदाबाजार (Balodabajar) जिले में समीपस्थ ग्राम बैगनडबरी के किसान द्वारा यूरिया के साथ दुकानदार द्वारा डी.ए.पी. खाद ले जाने अनिवार्य शर्त रखने संबंधी रेवा खाद दुकान कसडोल की शिकायत पर कृषि विभाग अमला एवं राजस्व विभाग अमला के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

baloda_bajar.jpg
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल शहर में समीपस्थ ग्राम बैगनडबरी के किसान द्वारा यूरिया के साथ दुकानदार द्वारा डी.ए.पी. खाद ले जाने अनिवार्य शर्त रखने संबंधी रेवा खाद दुकान कसडोल की शिकायत किये जाने पर एस.डी.एम.कसडोल द्वारा तहसीलदार, कृषि विभाग के अमला एवं राजस्व विभाग के अमला के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण में पोस मशीन अनुसार स्टाॅक एवं भौतिक सत्यापन में पाये गये स्टाॅक में भारी अंतर पाया गया।
परिसर में ही स्थित अन्य फर्म जोगी कृषि सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। सेवा केन्द्र में दुकान में भारी मात्रा में कीट नाशक एवं बीज एक्सपायरी डेट की पाई गई। सभी एक्सपायरी डेट की कीट नाशक एवं बीज पैकेट की सूची बनाकर दुकान को सील किया गया। कसडोल शहर में ही अन्य खाद दुकान आचार्य कृषि सेवा केन्द्र में भी निरीक्षण में पोस मशीन अनुसार स्टाॅक और भौतिक सत्यापन में पाये गये स्टाॅक में भारी अंतर पाया गया।
फर्टिलाईजर निरीक्षक को बुलाकर दोनो खाद दुकान एवं कृषि बीज एवं कीट नाशक दुकान की यथा स्थिति से अवगत कराया गया। किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिये खाद दुकान को सील नही किया गया, परंतु दोनो खाद दुकानों में कर्मचारी तैनात कर दिया गया, ताकि अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने या अन्य किसी प्रकार की शिकायत की स्थिति न रहे। आगे विधि सम्मत कार्रवाई के लिए एस.डी.एम.कसडोल द्वारा प्रकरण जिला कार्यालय को भेजे जाने की जानकारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो