scriptअवैध कारोबारियों पर फारेस्ट विभाग की कार्रवाई जारी, एक लाख पचास हजार रुपए सागौन की लकड़ी जब्त | Forest department's action on illegal traders continues | Patrika News

अवैध कारोबारियों पर फारेस्ट विभाग की कार्रवाई जारी, एक लाख पचास हजार रुपए सागौन की लकड़ी जब्त

locationबलोदा बाज़ारPublished: May 29, 2020 02:20:48 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

बरेली के ही सोनचरण साहू के घर से 29 नग सागौन चिरान 0.206 घनमीटर एवं सांभर का 1 सिंग जप्त किया गया है। गनियारी के विजय पटेल से सागौन का दरवाजा जप्त किया है। सब की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है।

बलौदाबाजार. एक और पूरा देश वैश्विक महामारी कोविट-19 से जूझ रहा है तो वहीं जंगली इमारती लकड़ी के अवैध कारोबारी मौके का फ ायदा उठाते हुए अवैध कार्य को बड़ी सफ ाई से अंजाम दे रहे। वहीं अर्जुनी के रेंज टीआर वर्मा ने महीने भर के अंदर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जगह में छापेमारी कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबारियों के लिए एक चुनौती बन गए है।

उल्लेखनीय है कि वनमंडल बलौदाबाजार आलोक तिवारी व अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल कसडोल उदय सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर बरेली में भागवत साहू पिता तीज राम साहू, एवं सोनचरण पिता गोविंद साहू साथ गनियारी में विजय पटेल के घर में वन विभाग छापामार कार्रवाई की गई।

जहां से अवैध रूप से इमारती सागौन लकड़ी जप्त किया गया। मौके में उपस्थित रेंजर टीआर वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि घर मे अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखी गई है। इस पर छापामारा कार्रवाई की गई। जिसमें में बरेली के भागवत साहू से 239चिरान और सागौन जप्त किया गया। वहीं बरेली के ही सोनचरण साहू के घर से 29 नग सागौन चिरान 0.206 घनमीटर एवं सांभर का 1 सिंग जप्त किया गया है। गनियारी के विजय पटेल से सागौन का दरवाजा जप्त किया है। सब की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है।

वहीं वन अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में रेंजर टीआर वर्मा, उपवन क्षेत्रपाल लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव, वनपाल संतराम ठाकुर, सुखराम छत्रे, संतोष चौहान, हरिराम, वनरक्षक रविंद्र पांडेय, चन्द्र भुवन, तृप्ती जायसवाल, नरोत्तम वर्मा, राजेश्वर वर्मा, सोहन लाल, कृष्ण कुमार, गिरजा प्रसाद, सुनील पैकरा, प्रवीण कुमार, खगेश्वर ध्रुव, भानु प्रताप, धरम सिंह, प्रेमचंद, भागवत प्रसाद, भागीरथी, फिरतराम यादव, सुनीता कंवर, गोविंदराम, वन श्रमिक मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो