script

परीक्षा देने जा रही पूर्व महिला सरपंच को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

locationबलोदा बाज़ारPublished: Sep 23, 2018 05:10:41 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

सड़क हादसे में पूर्व दिव्यांग सरपंच की की दर्दनाक मौत हो गयी गई है।

ACCIDENT NEWS

परीक्षा देने जा रही पूर्व महिला सरपंच को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

फिंगेश्वर. छत्तीसगढ़ में एक सड़क हादसे में पूर्व दिव्यांग सरपंच की की दर्दनाक मौत हो गयी गई है। मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर छा गई है। पुलिस ने पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया है।

READ MORE: बैल से बचने गाड़ी की धीमी फिर भी युवक के सीने के आर-पार हो गया सींग, हुई दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को ग्राम बोरसी की पूर्व दिव्यांग महिला सरपंच सुनीता निर्मलकर पिता पुनीतराम निर्मलकर उम्र लगभग 42 वर्ष परीक्षा को लेकर अपने जीजा बेनीराम निर्मलकर के साथ बाइक में भिलाई जाने निकली थी। भिलाई जाने नया रायपुर होकर सडक़ मार्ग से जा रही थी, कि सुबह 10 बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

READ MORE: ड्राइवर को आई झपकी और खड़े ट्रक से भिड़ गई यात्रियों से भरी बस, 4 की दर्दनाक मौत, 5 घायल

इस घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए रायपुर भेज दिया। वहीं परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। बात दें कि सुनीता अपने सरपंच कार्यकाल को बहुत ही अच्छे ढंग से निर्वहन की। दिव्यांग होने के बावजूद वह अपने ग्राम विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहती थी।

READ MORE: NH -30 पर बाइक सवार को ठोकर मार आधी दूरी तक घसीटते हुए चला गया ट्रक, हुई दर्दनाक मौत

इस घटना की खबर सुनते ही से ही गांव में शोक की लहर छा गया। शव का पीएम रायपुर से करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले किया। शाम 4 बजे ग्राम में सुनिता का पार्थिव शरीर पहुंचने पर माहौल और भी गमगीन हो गया। उनके अंतिम यात्रा में परिजन सेवक निर्मलकर, नटवर निर्मलकर, सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू, जगन्नाथ साहू, भानू लक्ष्मण, हुमन, हेमंत आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो