scriptमोबाइल तिहार : विधायक देवजी ने कहा – स्काई योजना से छग के विकास को गति मिलेगी | Free smart phone distribution in Chhattisgarh | Patrika News

मोबाइल तिहार : विधायक देवजी ने कहा – स्काई योजना से छग के विकास को गति मिलेगी

locationबलोदा बाज़ारPublished: Aug 15, 2018 04:21:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि स्काई योजना से छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी

cgnews

मोबाइल तिहार : विधायक देवजी ने कहा – स्काई योजना से छग के विकास को गति मिलेगी

धरसीवां. नगर पंचायत कूंरा में रविवार को मोबाइल त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि स्काई योजना से छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी।

इस योजना की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है। हितग्राहियों को मोबाइल वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मंशा है कि हर हाथ में मोबाइल हो और चेहरे में स्माइल हो। इस योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को मिले इसकी चिंता छत्तीसगढ़ की सरकार को रही है। उन्होंने कहा कि हम सबकी सूचना के समग्र युग मे जी रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ पीछे कैसे रह सकता है। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलामदन गोयल, उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी मनोज साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र पाठक, गुलाब टीकरिहा, दिलेन्द्र बंछोर, केके नायक, विजय अग्रवाल, भूपेंद्र कसार, पार्षद योगेश साहू, यशपाल साहू, सेजा बाई यादव, सुकुल धीवर, प्रेमलाल पाल, ललित सिन्हा, बिशवंतीन साहू, अनिल बघेल, अस्वनी साहू, सीता बाई पाल, चुम्मन सिंह चौहान, मीना बाई बंजारे आदि उपस्थित थे।

ग्रामों में मुनादी करवा घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। औषधालय में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा परिक्षेत्राधिकारी हिरेशचंद्र पडवेकर ने इन ग्रामों के 2912 पशुओं को टीका लग जाने की जानकारी देते हुए बताया कि शेष तीनों ग्रामों में भी शीघ्र ही टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा इस कार्य में दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य में पशु परिचारक दशरथ लाल ध्रुव, प्राथमिक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एमएल साहू सहित ग्रामों के चरवाहे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो