scriptअंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: ये है कोरोना से लड़ने वाली योध्दा, खुद की जान जोखिम में डालकर रोज कर रहीं कड़ी ड्यूटी | International Nurses Day Coronavirus Worrior Doing hard duty daily | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: ये है कोरोना से लड़ने वाली योध्दा, खुद की जान जोखिम में डालकर रोज कर रहीं कड़ी ड्यूटी

locationबलोदा बाज़ारPublished: May 12, 2020 01:06:12 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

आज पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इससे लड़ने में इनकी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी की बड़ी भूमिका है। स्वास्थ्य के प्रति नर्सों का योगदान कम नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: ये है कोरोना से लड़ने वाली योध्दा, खुद की जान जोखिम में डालकर रोज कर रहीं कड़ी ड्यूटी

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: ये है कोरोना से लड़ने वाली योध्दा, खुद की जान जोखिम में डालकर रोज कर रहीं कड़ी ड्यूटी

खरोरा. आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। इस साल इसको लेकर नर्स या उपनाम कहे सिस्टर को विशेष रूप से याद किया जाएगा। क्योंकि आज पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इससे लड़ने में इनकी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी की बड़ी भूमिका है। स्वास्थ्य के प्रति नर्सों का योगदान कम नहीं है।

कोरोना के खिलाफ जंग में नर्सिंग कर्मचारी मानव सेवा के जज्बे से महामारी को हराने में लगे हुए। खुद की जान जोखिम में डालकर बीमारियों को जिंदगी बचाने में लगे है। ये ना सिर्फ मरीजों की देखभाल करे बल्कि उनका साहस बढ़ा रहे हैं। दवा से लेकर खाने तक का ध्यान रखते हैं। आज पूरे प्रदेश सहित नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में हेल्थ वर्कर सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर रहे हैं जंग लड़ रहे हैं।

न केवल किसी भी अस्पताल की बल्कि समाज की अनिवार्यता है। नर्सिंग सेवा जब शीर्ष पर पहुंची है तो नर्सिंग के रूप ले लेती है। कोई भी अस्पताल नर्स के बगैर अधूरा। जिस प्रकार एक मां अपने बीमार बच्चे की देखभाल करती थी उसी प्रकार के रूप में काम करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो