कोचो के प्रकार में संशोधन, एक्सप्रेस ट्रेनों में एक अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा
भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है।

भाटापारा/बलौदाबाजार. रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में संशोधन किया गया। यह संशोधन दुर्ग से 1 जनवरी, 2019 से एवं अम्किापुर से 2 जनवरी, 2019 से किया जा रहा है।
2 जनवरी से होगी लागू
संशोधन कोच के प्रकार एवं तिथि का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, एसी-2.01, एसी-.01, एसी- कम एसी-.02, स्लीपर-07, सामान्य-07, एसएलआर-03, 01 पेंट्रीकार सहित कोच की कुल संख्या-21, यह दुर्ग से 01 जनवरी एवं अम्बिकापुर से 02 जनवरी से लागू होगी।
इसी प्रकार रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी प्रथम कम एसी टू टायर (एसी प्रथम कम एसी टू टायर) कोच की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा दुर्ग से 01 जनवरी से 30 अप्रैल, 2019 एवं अम्बिकापुर से 02 जनवरी से 01 मई, 2019 तक उपलब्ध रहेगी। इससे इस गाडी के यात्रियों को कम्फर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी। 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर।
अब पाइए अपने शहर ( Baloda Bazar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज