scriptदुर्गम गुफाओं और पहाड़ियों से घिरा है माता का मंदिर, यहां स्नान करने से गोहत्या और ब्रह्म हत्या का कट जाता है पाप | Navratri 2019: Devi Mandir Special story gau hatya brahma hatya | Patrika News

दुर्गम गुफाओं और पहाड़ियों से घिरा है माता का मंदिर, यहां स्नान करने से गोहत्या और ब्रह्म हत्या का कट जाता है पाप

locationबलोदा बाज़ारPublished: Oct 02, 2019 03:10:37 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

छत्तीसगढ़ में प्रकृति की गोद में अनुपम सौंदर्य समेटे प्रसिद्ध रानी मां केरापानी का मंदिर जलप्रपात स्थल में छोटी-छोटी गुफाओं के बीच में बसा हुआ है।

दुर्गम गुफाओं और पहाड़ियों से घिरा है माता का मंदिर, यहां स्नान करने से गोहत्या और ब्रह्म हत्या का कट जाता है पाप

दुर्गम गुफाओं और पहाड़ियों से घिरा है माता का मंदिर, यहां स्नान करने से गोहत्या और ब्रह्म हत्या का कट जाता है पाप

छुरा. इन दिनों पूरा देश में मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है।नवरात्रि में माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।छत्तीसगढ़ में प्रकृति की गोद में अनुपम सौंदर्य समेटे प्रसिद्ध रानी मां केरापानी का मंदिर जलप्रपात स्थल में छोटी-छोटी गुफाओं के बीच में बसा हुआ है। चारों ओर पहाडिय़ों से घिरा रानी मां धाम केरापानी का प्राकृतिक सौन्दर्य सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।माता के अन्य मंदिरों की तरह इस मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की विशेष भीड़ उमड़ती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो