scriptथल सेना भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन की सुविधा, ऐसे करें आवेदन | now youth can registration in Employment Office for Army recruitment | Patrika News

थल सेना भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन की सुविधा, ऐसे करें आवेदन

locationबलोदा बाज़ारPublished: May 12, 2019 03:58:34 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा थल सेना (Indian Army) की वेबसाइट में पंजीकृत करने की सुविधा दी जाएगी। (Chhattisgarh Job) (Latest Job News)

Indian army

थल सेना भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन की सुविधा, ऐसे करें आवेदन

बलौदाबाजार. थल सेना (Indian Army) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 1 जून को बिलासपुर में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया कि युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा थल सेना (Indian Army) वेबसाइट में पंजीकृत करने की सुविधा दी जाएगी। थल सेना में जाने के इच्छुक युवा पंजीयन के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 16 मई तक कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं। (Chhattisgarh Job) (Latest Job News)

उल्लेखनीय है थल सेना भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक एवं सैनिक नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक लिपिक (क्लर्क एवं स्टोर कीपर) एवं सैनिक ट्रेड मैन की भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। सभी पदों के लिए आवेदक की उम्र 17 वर्ष छह माह से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर दूरभाष नं 07771-2876212 से या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (मप्र) 0761-2600242 से तथा जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नं 07727-222143 पर संपर्क किया जा सकता है। इस रैली के लिए इच्छुक युवा सेना के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी पर पर भी स्वयं 16 मई 2019 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो