scriptमुंबई-हावड़ा मेल के पैंट्रीकार का हुआ अचानक निरीक्षण, इन खामियों के कारण लगाया गया जुर्माना | Railway officers suddenly checked Mumbai howrah mail's pantry car | Patrika News

मुंबई-हावड़ा मेल के पैंट्रीकार का हुआ अचानक निरीक्षण, इन खामियों के कारण लगाया गया जुर्माना

locationबलोदा बाज़ारPublished: Jan 20, 2019 05:07:12 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पैन्ट्रीकार में छोटे कप में मानक वजन से कम चाय, खाने में रोटी नहीं देने एवं पैन्ट्रीकार के अंदर गंदगी सहित अनेक कमियां पायी गयी

train pentry car

मुंबई-हावड़ा मेल के पैंट्रीकार का हुआ अचानक निरीक्षण, इन खामियों के कारण लगाया गया जुर्माना

भाटापारा. केवीआर मूर्ति, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएम), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गत दिनों मुम्बई-हावड़ा मेल के पैन्ट्रीकार में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पैन्ट्रीकार में छोटे कप में मानक वजन से कम चाय, खाने में रोटी नहीं देने एवं पैन्ट्रीकार के अंदर गंदगी सहित अनेक कमियां पायी गयी जिस पर 10 हजार का जुर्माना किया गया। इस निरीक्षण के दौरान आईआरसीटीसी के अधिकारी एवं बिलासपुर के वाणिज्य निरीक्षक भी उपस्थित थे।

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन में 10 जनवरी को हावड़ा – अहमदाबाद ट्रेन के पेंट्रीकार की अचानक जांच की गई थी। जिसमे कई खामियां पाई गयी थी। जांच स्टेशन निदेशक किशोर निखारे ने की थी। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों को पेंट्रीकार में खाने की रेट लिस्ट नहीं मिली थी। अधिकारियों द्वारा फ़ूड लाइसेंस मांगने पर भी लाइसेंस नहीं दिखाया जा रहा था। खाना बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी के बारे में भी पूछताछ की गई थी। जिसके बारे में संचालकों का कहना था कि उनके द्वारा इस कार्य के लिए साफ पानी का इस्तेमाल किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो