scriptशहर के लोगों ने कहा- उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने पर ही नगर होगा पॉलीथिन मुक्त | Single use plastic ban: nagar nigam aware people about plastic ban | Patrika News
बलोदा बाज़ार

शहर के लोगों ने कहा- उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने पर ही नगर होगा पॉलीथिन मुक्त

पॉलीथिन के उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की जरूरत है, तभी पॉलीथिन मुक्त नगर का सपना साकार होगा।

बलोदा बाज़ारOct 04, 2019 / 02:03 pm

Akanksha Agrawal

शहर के लोगों ने कहा- उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने पर ही नगर होगा पॉलीथिन मुक्त

शहर के लोगों ने कहा- उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने पर ही नगर होगा पॉलीथिन मुक्त

खरोरा. नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। सप्ताहभर से लाउडस्पीकर से मुनादी, चौक -चौराहों में नुक्कड़ नाटक, स्कूली बच्चों रैली, बैनर-पोस्टर तथा संगोष्ठी के माध्मय से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पॉलीथिन के उत्पादन पर प्रतिबंध नहीं लगने की खबर है। इस पर नगर के दुकानदारों ने तीखी प्रक्रिया दी है। उनका कहना है कि पॉलीथिन के उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की जरूरत है, तभी पॉलीथिन मुक्त नगर का सपना साकार होगा।

इससे पहले भी नगर में कई बार पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की गई है। दुकानों की जांच- पड़ताल कर पॉलीथिन की जब्ती कर जुर्माना वसूला गया है। इससे दुकानदारों में रोष व्याप्त था। वे अपने-आप को ठगा-सा महसूस करते थे। दुकानदारों पर कार्रवाई के बावजूद न पॉलीथिन का उत्पादन बंद हुआ है और न ही उसका उपयोग। नगर के दुकानदारों का कहना है कि पॉलीथिन के उत्पादन पर पूर्णत: लगाने की जरूरत है। जब बाजार में पॉलीथिन नहीं आएगा तो लोग उपयोग कैसे करेंगे।

Home / Baloda Bazar / शहर के लोगों ने कहा- उत्पादन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने पर ही नगर होगा पॉलीथिन मुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो