scriptप्रधान आरक्षक के बेटों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या, दोनों गिरफ्तार | sons of head constable stabbed and killed young man | Patrika News

प्रधान आरक्षक के बेटों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या, दोनों गिरफ्तार

locationबलोदा बाज़ारPublished: Jul 17, 2020 09:04:12 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

वहीं मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने हत्या में शामिल कुछ और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम सिटी कोतवाली पुलिस के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।

बलौदाबाजार. सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम डोटोपार में घर के सामने गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने गांव के ही एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के महज चार घंटे के भीतर ही आरोपी दो भाइयों जयकिशन (25) लोकनाथ (20) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी के पिता दयाराम बांधे भाटापारा ग्रामीण थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने हत्या में शामिल कुछ और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम सिटी कोतवाली पुलिस के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।

सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार 16 जुलाई की रात 8 बजे जयसूर्या जांगड़े शराब पीकर आरोपी के घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था। जिस पर जयकिशन बांधे ने आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान जयकिशन की आंख के नीचे से खून निकलने लगा। उसी समय आरोपी का भाई लोकनाथ बांधे आया और भाई के खून निकलते देख वह घर से चाकू लेकर आया और जयसूर्या परन् ताबड़तोड़ वार कर दिए।

जिससे जयसूर्या गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया लेकिन रायपुर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 324, 506, 34 किया था लेकिन उसकी मौत हो जाने पर पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर आरोपियों को चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

घटना की जांच कराई जाएगी। यदि दोनों आरोपियों के अलावा घटना में और लोग शामिल हैं तो सभी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
-आईके ऐलेसेला, पुलिस अधीक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो