scriptमकर संक्रांति पर बन रहे इस खास संयोग से इन कामों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव | Special occasion coincided with the big impact in Makar Sankranti | Patrika News
बलोदा बाज़ार

मकर संक्रांति पर बन रहे इस खास संयोग से इन कामों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव

सायंकाल 7 बजकर 51 मिनट पर मकर संक्रांति में प्रवेश करेंगे

बलोदा बाज़ारJan 14, 2019 / 04:35 pm

Deepak Sahu

makar sankranti news

मकर संक्रांति पर बन रहे इस खास संयोग से इन कामों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव

खरोरा. मकर संक्रांति परंपरागत रूप से 14 जनवरी को मनाई जाती आ रही है लेकिन बीते कुछ वर्षों से मकर संक्रांति की तिथि को लेकर उलझन की स्थिति बनती चली आ रही है। जिसके चलते नगर परिक्षेत्र में दुविधा की स्थिति बनी है। पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि सूर्य 14 जनवरी को सायंकाल 7 बजकर 51 मिनट पर मकर संक्रांति में प्रवेश करेंगे। उदयकालीन तिथि की मान्यतानुसार सूर्य 15 जनवरी को प्रात: मकर संक्रांति में होंगे। अत: इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। 15 जनवरी को सुबह से ही अमृत सिद्धि स्वार्थ सिद्धि मंगलाशिवनी अमृत सिद्धि योग राजयोग रवि योग का संयोग बन रहा है। पंडित शर्मा के अनुसार इस बार संक्रांति का होगा।

makar sankranti news

इस वर्ष संक्रांति का वाहन सिंह एवं उपवाहन गज होगा। इस बार संक्रांति श्वेत वस्त्र धारण किए स्वर्ण पात्र में अन्य ग्रहण करते हुए कुमकुम का लेप किए हुए दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर जाती आ रही हैं। संक्रांति का प्रवेश वैश्व के घर में होने से पूरे वर्ष सभी जातकों के लिए काम की अधिकता, राजनीतिक परिवर्तन, महंगाई पर अंकुश, व्यापार में लाभ सहित कई अन्य प्रभाव देखने को मिलेंगे।

makar sankranti news

मकर संक्रांति वाले दिन लोगों गरीबों तिल, गुड़, रेवड़ी, गजक, खिचड़ी और कपड़ों का दान करते हैं। इसके साथ-साथ प्रमुख नदियों पर डुबकी लगाते हैं। मंदिरों में जाकर विशेष पूजा-अर्चना भी करते हैं। इसके अलावा इस दिन कई जगहों पर पतंग उड़ाने का भी चलन है।पंडित शर्मा के अनुसार मकर संक्रांति से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं, इससे पहले सूर्य देवता का धनु राशि में प्रवेश करने के बाद धनु पौष मास शुरू होने के कारण सारे शुभ कार्य वर्जित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो