scriptपीएम आवास योजना से यहां बन रहे 300 मकान, लोकार्पण के बाद पीएम मोदी का किया धन्यवाद | 300 house built from PM housing scheme | Patrika News

पीएम आवास योजना से यहां बन रहे 300 मकान, लोकार्पण के बाद पीएम मोदी का किया धन्यवाद

locationबलरामपुरPublished: Jan 10, 2019 08:32:03 pm

नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 14 में हितग्राही के मकान का किया लोकार्पण

PM awas

Inaugration of PM housing

रामानुजगंज. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत रामानुजगंज में बड़ी संख्या में पक्के मकान बनाने का काम तीव्र गति से हो रहा है।

इसी कड़ी में रामानुजगंज के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 14 में मोर जमीन-मोर मकान के तहत लाभान्वित हितग्राही शहर के पुजारी वीरभद्र मिश्र द्वारा बनाए गए पक्के आवास का लोकार्पण कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वार्ड पार्षद राजेश सोनी व नपा सीएमो भूपेंद्र बहादुर सिंह के आतिथ्य में भवन के पूजन व फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया तथा हितग्राही वीरभद्र मिश्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत रामानुजगंज में 300 मकान बनाने का काम चल रहा है।
पक्का मकान मिलने से समाज में नए उत्साह व उमंग का संचार हुआ है। सीएमओ भूपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लगभग 2 लाख 25 हजार की लागत से आवास का निर्माण कराया जा रहा है, जिनका भुगतान प्रगति के अनुसार चार किश्त में किया जा रहा है।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ पार्षद राजनाथ विश्वकर्मा, राजेश सोनी, राजेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अजय पाठक, पवन गुप्ता, कुकू गुप्ता, विनोद केशरी, प्रवीण पासवान, आशीष गुप्ता, जदुनी, शुभम गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वार्डवासी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो