script48 kg ganja seized from overturned car, 2 smuggler arrested | पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे युवकों की पलट गई कार, तलाशी में मिला 48 किलो गांजा, 2 गिरफ्तार | Patrika News

पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे युवकों की पलट गई कार, तलाशी में मिला 48 किलो गांजा, 2 गिरफ्तार

locationबलरामपुरPublished: Oct 12, 2023 08:56:40 pm

Hemp smuggling: उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए थे तस्कर, रास्ते में पुलिस को देखकर भागने लगे वापस, पुलिस ने पीछा किया तो दुर्घटनाग्रस्त कार छोडक़र भागे, जंगल से सुबह दोनों गिरफ्तार

पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे युवकों की पलट गई कार, तलाशी में मिला 48 किलो गांजा, 2 गिरफ्तार
2 hemp smugglers arrested
रघुनाथनगर. Hemp smuggling: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा रेंज की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इधर आचार संहिता लगते हुए पुलिस ने बॉर्डर सहित सभी थाना क्षेत्र में प्वाइंट लगाकर जांच भी शुरु कर दी है। इसी दौरान बुधवार की रात उत्तर प्रदेश से आ रहे कार सवार 2 युवक बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत बैरियर पर जांच कर रही पुलिस को देखकर वापस भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में छिप गए। इधर पुलिस ने कार जब्त कर तलाशी ली तो उसमें 48 किलो गांजा मिला। वहीं पुलिस ने रातभर क्षेत्र में घेराबंदी की और गुरुवार की अलसुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.