बलरामपुर जिले के विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत चुमरा के रामसेवक सिंह उम्र 65 वर्ष अपने पुत्र जयकरण सिंह उम्र 42 वर्ष एवं पोते देव प्रकाश सिंह उम्र 20 वर्ष के साथ बाइक से लावा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से रामसेवक सिंह व देव प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दुर्घटना में शामिल ट्रक का पता लगाने के निर्देश
विधायक बृहस्पत सिंह ने विजय नगर चौकी प्रभारी को दुर्घटना में शामिल ट्रक का जल्द पता लगाने के निर्देश दिए। विजय नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाकारी ट्रक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। उसका नंबर पता करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द उसका नंबर पता करके अग्रिम कार्रवाई करेंगे।