script

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 16 ग्रामीण गिरफ्तार, डीजे बंद कराने गए आरक्षक का फोड़ा सिर, प्रधान आरक्षक को भी पीटा

locationबलरामपुरPublished: May 25, 2021 06:27:09 pm

Attack on policemen: कोरोना काल में डीजे (DJ) बजाने पर लगाया गया है प्रतिबंध, सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों (Policemen) की टीम पहुंची थी गांव, ग्रामीणों ने कर दिया था हमला

Attack on police

16 accused arrested in policemen attack case

राजपुर. राजपुर थानांतर्गत एक गांव में हो रही शादी में मंगलवार की अलसुबह डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला (Attack on police) कर दिया था। हमले में एक आरक्षक का सिर फूट गया था जबकि प्रधान आरक्षक को भी चोटें आई थीं। इसके बाद चारों पुलिसकर्मी वहां से किसी तरह भागने में सफल हुए थे।
घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस दौर में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी लॉकडाउन लगा हुआ है। प्रशासन ने शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में डीजे, साउंड बॉक्स पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसी बीच सोमवार-मंगलवार की रात्रि गश्त पर निकले राजपुर प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजूर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवकी के बथानपारा में सरजू नगेशिया के घर शादी हो रही है।

आरक्षक की पिटाई मामला: आरोपी के पक्ष में बड़ी संख्या में थाने पहुंचे लोग, बनी तनाव की स्थिति

इस कार्यक्रम में तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा है। न तो लोगों ने मास्क लगा रखा है और न ही कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजूर अपने हमराह आरक्षक परमेश्वर दुबे, विजय सिंह व चालक सैनिक सुशील यादव के साथ सूमों वाहन से अलसुबह 4 बजे गांव में पहुंचे।
उन्होंने प्रशासनिक आदेश का हवाला देते हुए तत्काल डीजे बंद करने कहा। इस दौरान ग्रामीण उत्तेजित हो गए और बोलने लगे कि शादी हो रही है तो डीजे तो बजेगा ही। इसी बीच गोविंद व करण नामक ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। गोविंद ने आरक्षक परमेश्वर दुबे के सिर पर बांस के डंडे से पीछे से प्रहार कर दिया, इससे उसका सिर फूट गया।
Attack on police
IMAGE CREDIT: Police beaten
इसी बीच वहां मौजूद महिला-पुरुष ग्रामीणों ने पत्थर व हाथ-मुक्के से उन पर हमला कर दिया। किसी तरह सभी पुलिसकर्मी वहां से निकलकर थाने पहुंचे और टीआई को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल ग्राम नवकी पहुंची और पूछताछ शुरु की।
प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजूर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरक्षकों पर हमला करने वाले 16 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा 147, 186, 189, 294, 506, 332, 269, 353, 270, 188, 336, 307 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

थाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्षद समेत 6 अभी भी फरार


ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम नवकी निवासी गोविंद नारायण पिता उपनारायण 27 वर्ष, शिवराम पिता कृष्ण प्रसाद 24 वर्ष, करण कुमार पिता बिखन राम 26 वर्ष, शिनोत पिता सरजू 18 वर्ष, कृष्णा पिता सटव राम 48 वर्ष, प्रदीप नगेशिया पिता रामजन्म 18 वर्ष, पप्पू साव पिता कवक 22 वर्ष, हुक्म पोर्ते पिता शिकारी 30 वर्ष, आत्मा राम पिता लालमन 21 वर्ष, भेदो पति दसाई 45 वर्ष, मुन्नी पति सरजू 49 वर्ष शामिल हैं।
वहीं ग्राम पस्ता निवासी श्रीराम पिता रपोहन 50 वर्ष, ग्राम सरगवां निवासी देवेंद्र पिता शिवनाथ 20 वर्ष, ग्राम खटवाबरदर निवासी रामजन्म पिता करमू, 18 वर्ष, ग्राम कंडा निवासी रोपन नगेशिया पिता मंगल 40 वर्ष, ग्राम पाढ़ी निवासी रमकलिया पति स्व. चुन्नू 65 वर्ष भी शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो