मामले में रातीतलाई निवासी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आला पृथ्वीगढ़ के प्रधानाध्यापक प्रभात शाह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकोद के वरिष्ठ अध्यापक सुजीत सेठ के खिलाफ पुलिस में मारपीट की रिपोर्ट दी है। शाह की मुताबिक दोपहर करीब एक बजे शिक्षक सुजीत सेठ उसके पास आया और उसका कॉलर पकड़ तमाचा जड़ दिया।
शाह ने बताया कि इस समारोह में प्रतिवर्ष 15-20 शिक्षकों की ड्यूटी लगती है। इस बार भी जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर ड्यूटियां लगाई थीं। शिक्षक ने तमाचा क्यों मारा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। दूसरी ओर से सुजीत सेठ ने आरोप लगाया कि प्रभात ने उसकी पत्नी की इस कार्यक्रम मेंं ड्यूटी लगा दी थी। इससे वह नाराज था। इस मामले में देर शाम दोनों पक्षों में राजीनामा होने की जानकारी सामने आई है।