scriptBig fraud: 40 lakh fraud in the name of deposit installment, 5 arrest | वाहनों की किश्त जमा करने के नाम पर 40 लाख की ठगी, कंपनी की महिला डायरेक्टर समेत 5 गिरफ्तार | Patrika News

वाहनों की किश्त जमा करने के नाम पर 40 लाख की ठगी, कंपनी की महिला डायरेक्टर समेत 5 गिरफ्तार

locationबलरामपुरPublished: Dec 25, 2022 08:07:55 pm

Big fraud: एजेंट के माध्यम से वाहन की किश्त जमा करने वाले 40 लोगों को लगी थी चपत, किश्त की राशि देने के बाद भी जमा नहीं होने पर पीडि़तों ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Big fraud
Fraud accused arrested
कुसमी. Big fraud: बलरामपुर क्षेत्र में एजेंट के माध्यम से वाहन खरीदने वाले 40 ग्राहकों से किश्त जमा करने का झांसा देकर 40 लाख की धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में कंपनी के महिला डायरेक्टर सहित 5 लोगों को साइबर सेल एवं बलरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में 3 झारखंड जबकि 2 बलरामपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने रविवार को सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.