7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुर्सी पर बैठी 12 वर्षीय बालिका को टक्कर मारते हुए घर में घुस गई तेज रफ्तार कार, मौत

Car accident: घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थी बालिका, इसी बीच तेज रफ्तार में आ गई कार ओर टक्कर मारते हुए घुस गई घर में, गंभीर हालत में बालिका को ले जाया गया अंबिकापुर, यहां नहीं बच पाई जान

less than 1 minute read
Google source verification
Car accident

Car entered in house during accident

वाड्रफनगर. Car accident: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतीकला में रविवार को तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार ने 12 वर्षीय बालिका को पहले टक्कर मारी फिर सडक़ किनारे स्थित घर में घुस गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बालिका अपने बाहर कुर्सी पर बैठी थी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे निजी वाहन से लेकर अंबिकापुर के एक अस्पताल में पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतीकला में कार क्रमांक यूपी 33 डब्ल्यू 2954 का चालक कहीं जा रहा था। चालक की लापरवाही के कारण कार अनियंत्रित हो गई और बरतीकला निवासी धनंजय जायसवाल के घर में घुस गई। इस दौरान धनंजय की 12 वर्षीय बेटी रिया घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थी।

कार की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं कार घर में घुस जाने से घर में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल निजी वाहन से बच्ची को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अब महिला पुलिस भी शहर में करेंगीं गश्त, बॉडी कैमरा समेत इन चीजों से रहेंगीं लैस


सडक़ का चल रहा निर्माण
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्राम बरतीकला में सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। यहां ठेकेदार द्वारा सडक़ पर मात्र गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है, जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है।

दुर्घटना के बाद कार चालक के खिलाफ ग्रामीणों का काफी आक्रोश देखा गया। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।