script

झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर ऑफिसरों ने रुकवाया ट्रक, भीतर झांक कर देखा और कहा- ले चलो थाने

locationबलरामपुरPublished: Nov 09, 2018 04:34:03 pm

ट्रक में सवार झारखंड के 3 सगे भाइयों समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, 11 लाख 20 हजार रुपए के लाए जा रहे थे कंबल-चादर

police caught blanket

Truck full of kambal

रामानुजगंज. विधानसभा चुनाव मेंं वोटरों को लुभाने राजनीतिक पार्टियों द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। कोई कंबल बांट रहा है तो कोई साड़ी-शॉल व अन्य कपड़े। इसी कड़ी में झारखंड से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे कंबल-चादर व कपड़ों से भरा ट्रक 6 नवंबर की रात स्थैतिक निगरानी टीम क्रमांक-2 ने बॉर्डर पर पकड़ा।
कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने ट्रक में सवार 3 सगे भाइयों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा राजनीतिक पार्टियों के अवैध खर्चे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। खासकर बॉर्डर इलाके पर फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। 6 नवंबर की रात स्थैतिक निगरानी टीम क्रमांक-2 द्वारा झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर रामानुजगंज में जांच की जा रही थी।
इसी दौरान उन्होंने झारखंड से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी- 0255 को रुकवाया। उन्होंने ट्रक की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में कंबल-चादर व कपड़े मिले। ट्रक में सवार 5 लोगों से जब इस संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद टीम द्वारा ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया।
यहां जब गिनती कराई गई तो 2544 नग कंबल, चादर व कपड़े मिले। जब्त सामान की कुल कीमत 11 लाख 20 हजार 250 रुपए बताई गई है। पुलिस ने ट्रक व कपड़ों से भरा सामान जब्त कर 3 सगे भाइयों समेत 5 के खिलाफ धारा 41 (1-4)/379, 171(च) के तहत कार्रवाई की। सभी को न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने भेज दिया।

ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की, उनमें झारखंड के गढ़वा जिला स्थित ग्राम ढोटी कल्याणपुर निवासी शाबिर अंसारी पिता उस्मान अंसारी 40 वर्ष, पलामू जिले के ग्राम खजुरिया,
चैनपुर निवासी रामाशंकर पिता स्व. बिलास चौधरी 48 वर्ष, नंदू चौधरी पिता मुनेश्वर चौधरी 52 वर्ष, विनोद चौधरी पिता मुनेश्वर 45 वर्ष तथा साखीचंद चौधरी पिता मुनेश्वर 38 वर्ष शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो