Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder news: बेटी के लिए स्वेटर लेकर आया था ससुराल, ससुर ने किया ऐतराज तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

CG murder news: ससुराल में 2 साल से रह रही थी पत्नी व बेटी, ससुर को था बेटी के प्रेम-प्रसंग के बाद पति-पत्नी की तरह रहने पर आपत्ति, इसी बीच आरोपी पहुंचा था ससुराल

2 min read
Google source verification
CG murder news

Shankargarh police station

कुसमी. शंकरगढ़ थाना के डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में गुरुवार की रात एक युवक ससुराल आया था। वह साथ में अपनी 1 वर्षीय बेटी के लिए स्वेटर भी लाया था। यहां आने को लेकर ससुर ने आपत्ति जताई तो युवक ने टांगी से प्राणघातक हमला (CG murder news) कर दिया। फिर वहां से फरार हो गया। घायल ससुर को निजी वाहन से पहले शंकरगढ़ अस्पताल लाया गया था। यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले गए थे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस आरोपी दामाद के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत ग्राम भरतपुर के भंडार पारा निवासी अनिता उर्फ किशुंति नगेशिया 25 वर्ष का शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम हर्राटोली निवासी ड्राइवर जितेन्द्र टोप्पो के साथ कुछ वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे।

उनकी एक 2 साल की बेटी भी है। इस बीच किसी कारण से करीब 2 साल से अनिता अपनी बेटी के साथ अपने मायके में ही रह रही थी। अनिता के पिता मडुवा नगेशिया 65 वर्ष को इनके रिश्ते से ऐतराज था। इस वजह से उसने बेटी को घर में रखा था और ससुराल नहीं भेज रहा था।

7 नवंबर की रात को जितेंद्र टोप्पो भंडारपारा बेटी के लिए स्वेटर लेकर पहुंचा। इसे देखकर ससुर भडक़ गया और कहा कि तुम यहां क्यों आए हो? इस बात को लेकर ससुर-दामाद के बीच विवाद बढ़ गया।

यह भी पढ़ें:Latest crime news: कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के आरोपी के घर गई थी युवती, 2 दिन बाद कुएं में मिली लाश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें…

CG murder news: टांगी से ससुर पर किया प्रहार

विवाद बढऩे पर जितेंद्र ने टांगी से ससुर पर प्राणघातक हमला (CG murder news) कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। यह देख जितेंद्र मौके से फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल मडुवा नगेशिया को निजी वाहन से पहले शंकरगढ़ अस्पताल लाया गया।

यहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक की बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग