
Shankargarh police station
कुसमी. शंकरगढ़ थाना के डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में गुरुवार की रात एक युवक ससुराल आया था। वह साथ में अपनी 1 वर्षीय बेटी के लिए स्वेटर भी लाया था। यहां आने को लेकर ससुर ने आपत्ति जताई तो युवक ने टांगी से प्राणघातक हमला (CG murder news) कर दिया। फिर वहां से फरार हो गया। घायल ससुर को निजी वाहन से पहले शंकरगढ़ अस्पताल लाया गया था। यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले गए थे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस आरोपी दामाद के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत ग्राम भरतपुर के भंडार पारा निवासी अनिता उर्फ किशुंति नगेशिया 25 वर्ष का शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम हर्राटोली निवासी ड्राइवर जितेन्द्र टोप्पो के साथ कुछ वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे।
उनकी एक 2 साल की बेटी भी है। इस बीच किसी कारण से करीब 2 साल से अनिता अपनी बेटी के साथ अपने मायके में ही रह रही थी। अनिता के पिता मडुवा नगेशिया 65 वर्ष को इनके रिश्ते से ऐतराज था। इस वजह से उसने बेटी को घर में रखा था और ससुराल नहीं भेज रहा था।
7 नवंबर की रात को जितेंद्र टोप्पो भंडारपारा बेटी के लिए स्वेटर लेकर पहुंचा। इसे देखकर ससुर भडक़ गया और कहा कि तुम यहां क्यों आए हो? इस बात को लेकर ससुर-दामाद के बीच विवाद बढ़ गया।
विवाद बढऩे पर जितेंद्र ने टांगी से ससुर पर प्राणघातक हमला (CG murder news) कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। यह देख जितेंद्र मौके से फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल मडुवा नगेशिया को निजी वाहन से पहले शंकरगढ़ अस्पताल लाया गया।
यहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक की बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी है।
Published on:
08 Nov 2024 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
