script

तातापानी महोत्सव में ये छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी कलाकार सजाएंगे महफिल, देखना न भूलें मोनिका रॉय का डांस

locationबलरामपुरPublished: Jan 12, 2019 08:12:47 pm

13 जनवरी को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, एडवेंचर गेम व पैरासिलिंग होंगे आकर्षण का केंद्र

Tatapani mahotsav

Tatapani festival

बलरामपुर. तातापानी महोत्सव 2019 संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित ३ दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 13 जनवरी को होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा लोकसभा सांसद कमलभान सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सामरी विधायक चिंतामणी महाराज तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम होंगे।

महोत्सव में आज शाम 7 बजे से छत्तीसगढ़ी गायक दीपक चंद्राकर एवं लखनलाल देवांगन द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही स्थानीय कलाकार आदित्य एवं चंद्रिका झनक द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
14 जनवरी को लोक कलाकार अनुज शर्मा एवं ग्रुप गायक अनिल श्रीवास्तव, भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा, नृत्यकला मोनिका रॉय एवं स्थानीय प्रस्तुति स्तुति जायसवाल एवं गु्रप तथा 15 जनवरी को भोजपुरी प्रस्तुति पवन सिंह एवं गु्रप,
अमृता दीक्षित, आनंद मोहन, सुधीर सिंह छोटू एवं स्थानीय गायक दिपेन्द्र मंडल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही इस तातापानी महोत्सव में एडवेंचर गेम, पैरासिलिंग एव अन्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो