scriptउत्तर प्रदेश में छिपा था 11.55 लाख रुपए की चोरी का मास्टर माइंड, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे | Chhattisgarh crime: Theft master mind arrested from Uttar Pradesh | Patrika News

उत्तर प्रदेश में छिपा था 11.55 लाख रुपए की चोरी का मास्टर माइंड, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

locationबलरामपुरPublished: Aug 29, 2019 09:30:27 pm

Chhattisgarh crime: वारदात के 3 आरोपियों को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया था जेल, काफी दिनों से थी सरगना की तलाश

उत्तर प्रदेश में छिपा था 11.55 लाख रुपए की चोरी का मास्टर माइंड, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

Master mind arrested

वाड्रफनगर. रघुनाथनगर पुलिस ने लाखों की चोरी के मामले में फरार मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही (Chhattisgarh crime) गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 22 मई 2019 की रात बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर निवासी ताराचंद साहू पिता शोभाराम के घर में घुसे चोरों (Theft news) ने नकदी रकम सहित सोने के जेवरात पार कर दिए थे। कुल चोरी 11 लाख 55 हजार 500 रुपए की थी।
मामले में पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत विवेचना करते हुए उत्तरप्रदेश बलिया जिला के ग्राम प्रधानपुर निवासी २२ वर्षीय वीर अभिमन्यू चौधरी पिता रामनाथ चौधरी, बलिया के नगपुरा निवासी 23 वर्षीय संदीप साहनी पिता शिवचंद साहनी, बलिया के रेवती निवासी 29 वर्षीय मनोज कुमार साहनी पिता भुवाल साहनी व जनकपुर निवासी 51 वर्षीय श्याम बिहारी जायसवाल पिता रामविचार जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वारदात का मुख्य आरोपी बलिया के ग्राम रेवती निवासी 26 वर्षीय अरुण कुमार साहनी पिता काशी साहनी फरार था। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी।


मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
इसी बीच मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बलिया के रेवती में दबिश देकर आरोपी अरुण साहनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की रकम व जेवरात भी बरामद किए गए।
कार्रवाई में रघुनाथनगर थाना प्रभारी अश्विनी दीवान, प्रधान आरक्षक विवेकमणि तिवारी, आरक्षक रुपेश राय व संजय जायसवाल शामिल रहे।

बलरामपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Balrampur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो