scriptछत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व नक्सली को झारखंड से किया गिरफ्तार, 18 साल में दर्ज हैं 18 अपराध | Chhattisgarh police arrested former maoist from Jharkhand | Patrika News

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व नक्सली को झारखंड से किया गिरफ्तार, 18 साल में दर्ज हैं 18 अपराध

locationबलरामपुरPublished: Mar 18, 2019 08:58:15 pm

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, गुजरात में रहकर कर रहा था काम, पुलिस ने भेजा जेल

Former maoist

Former maoist arrested

रामानुजगंज. पिछले 17-18वर्ष से माओवादी घटनाओं में सक्रिय रहे एक स्थायी वारंटी पूर्व माओवादी को पुलिस की विशेष टीम ने झारखंड के घोर माओवाद प्रभावित क्षेत्र चेमो से धर दबोचा। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

झारखंड के पूर्व माओवादी ग्राम चेमो निवासी 40 वर्षीय जनेश्वर उर्फ मंगल भुइयां पिता रीमन के खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुआ था। वह पिछले 17-18 वर्ष से माओवादी घटनाओं में शामिल था। उसके खिलाफ बलरामपुर व चांदो क्षेत्र में 18 अपराध दर्ज थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी टीआर कोशिमा द्वारा स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है।
इसी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जनेश्वर अभी अपने गांव चेमो आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने इस घोर माओवाद प्रभावित क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी लंबे समय से गुजरात में रहकर काम कर रहा था। कार्रवाई में टीम प्रभारी एसआइ केबी पटेल, एएसआई राजकुमार साहू, प्रधानआरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, आरक्षक राकेश तिवारी, मायापति व अशोक शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो