विवाद के बाद पत्नी चली गई ससुर के घर, सुबह फांसी के फंदे पर लटकी मिली पति की लाश
बलरामपुरPublished: Aug 17, 2023 09:03:45 pm
Commits suicide: सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो युवक का पिता पहुंचा था देखने, छप्पर की शीट हटाकर देखा तो भीतर फांसी पर लटकी थी लाश


Demo pic
कुसमी. Commits suicide: बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल मंगलवार को विवाद के बाद पत्नी कुछ दूर स्थित अपने ससुर के घर बच्चों को लेकर चली गई। रातभर वह नहीं आई। बुधवार की सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने छप्पर की शीट हटाकर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची कुसमी पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।