scriptउप तहसील के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों ग्रामीण, संसदीय सचिव के सामने की भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत | Complaint: complaint of BJP mandal president by villagers | Patrika News

उप तहसील के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों ग्रामीण, संसदीय सचिव के सामने की भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत

locationबलरामपुरPublished: Jun 26, 2021 10:03:59 pm

Complaint: संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary) ने बरियों उपतहसील का फीता काटकर किया शुभारंभ (Inaugration), पहले ही दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण

Villagers

Villagers reached to take complaint

राजपुर. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज (MLA Chintamani Maharaj) व कलक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने फीता काटकर उपतहसील बरियों का शुभारंभ किया। इसी बीच ग्राम सिधमा के काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और भाजपा मंडल अध्यक्ष (BJP mandal president) के खिलाफ जमीन कब्जा कर पट्टा बनवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला तो वे शांत हुए।

उप तहसील शुभारंभ कार्यक्रम में संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary) ने कहा कि उपतहसील बरियों की सौगात क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा। अब जो एक ही कार्यालय के ऊपर कार्य का दवाब रहता था, उससे निजात मिलेगी।

महिला डीडीसी ने कोरोना से जंग लडऩे मितानिन को दी स्कूटी, अन्य 13 के खाते में डाले 1000 से 5000 रुपए

वहीं कलक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन की पहुंच आपके द्वार तक हो, इस कड़ी में उपतहसील बरियों की भी अहम भूमिका होगी। वही मुख्य मार्ग से अंदर बसे ग्रामवासियों को भी इसका लाभ मिलने के साथ लम्बी दूरी से निजात मिलेगी। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अनिता बेक, उपाध्यक्ष सरिता जायसवाल, सरपंच शांति टेकाम, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, जय गोपाल अग्रवाल, एसडीएम बालेश्वर राम, तहसीलदार सुरेश रॉय, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, अन्य राजस्व व पंचायत कर्मी के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अवैध रेत खनन पर संसदीय सचिव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष में वार-पलटवार, चिंतामणि बोले- बाप-बेटे का बनकर रह गया है संगठन

भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत
उप तहसील शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल जायसवाल के खिलाफ जमीन कब्जा करके पट्टा बनवाने का आरोप लगाते हुए ग्राम सिधमा के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आवेदन लेकर रैली की शक्ल में पंडाल के पास पहुंचे। यहां एसडीएम द्वारा शिकायत की जांच कराने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
Sub Tehsil inaugration
IMAGE CREDIT: BJP mandal president
ग्रामीणों ने बताया की जमीन कब्जे (Land encroachment) की शिकायत वे लगातार कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है और न ही उन्हें तहसील कार्यालय से कोई सहयोगात्मक रवैया दिखाई दे रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो