scriptConversion: Conversion under the guise of prayer camp, 2 arrested | प्रार्थना शिविर की आड़ में धर्म परिवर्तन, 2 आरोपी गिरफ्तार, कहा था- तुम्हारी पत्नी की बीमारी ठीक कर देंगे | Patrika News

प्रार्थना शिविर की आड़ में धर्म परिवर्तन, 2 आरोपी गिरफ्तार, कहा था- तुम्हारी पत्नी की बीमारी ठीक कर देंगे

locationबलरामपुरPublished: Dec 04, 2022 08:50:05 pm

Conversion: आरोपियों को बीमारी की बात पता चली तो पहुंच गए उक्त परिवार के घर, कहा कि तुम्हारी बीमारी हम ठीक कर देंगे, बस तुम सभी को कराना होगा धर्म परिवर्तन, उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने पकडक़र किया पुलिस के हवाले, हिंदू संगठनों ने भी जताया विरोध

Conversion
2 accused arrested in conversion case
कुसमी. Conversion: बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमीरापाठ के डूमरपाठ से लगे डम्भाटोली निवासी एक गरीब परिवार के सदस्यों की बीमारी ठीक करने, आर्थिक मदद करने सहित कई तरह के प्रलोभन देकर 2 लोगों द्वारा उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी जानकारी उपसरपंच एवं युवाओं को हुई तो उन्होंने रविवार की सुबह आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना पर हिन्दू संगठन (Hindu Organisation) के पदाधिकारी भी वहां आकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते वहां तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची सामरी पुलिस आरोपियों के साथ पीडि़त परिवार के सदस्यों को लेकर थाने पहुंची। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत् कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.