scriptपड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आपात स्थिति से निपटने बलरामपुर जिले के एक अस्पताल को बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर | Coronavirus: Wadrafnagar hospital being built isolation center | Patrika News

पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आपात स्थिति से निपटने बलरामपुर जिले के एक अस्पताल को बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर

locationबलरामपुरPublished: Apr 07, 2020 02:39:00 pm

Coronavirus: बलरामपुर जिला उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व झारखंड की सीमाओं को छूता है, तैयार हो रहे आइसोलेशन सेंटर का कलक्टर ने लिया जायजा, ओपीडी व जनरल वार्ड महाविद्यालय में होंगे शिफ्ट

पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आपात स्थिति से निपटने बलरामपुर जिले के एक अस्पताल को बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर

Collector inspection in hospital

वाड्रफनगर. पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमितों की दिनों दिन बढ़ती संख्या को देखते हुए व कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन आपात स्थिति की भी तैयारी में जुट गया है। इसके मद्देनजर बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में संचालित सिविल अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी चल रही है।
वहीं अस्पताल में प्रतिदिन संचालित होने वाले ओपीडी व जनरल वार्ड को बगल में संचालित रानी दुर्गावती महाविद्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: कोरोना के डर से घर नहीं लाया शव, जंगल में ही परिजन ने कर दिया दफन, उत्तरप्रदेश से लौटते रास्ते में हो गई थी मौत, पता चली थी ये बात भी


बलरामपुर कलक्टर संजीव कुमार झा, एसपी टीआर कोशिमा व जिला पंचायत सीईओ हरीश रावत ने सोमवार को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में चल रही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलक्टर ने सभी विभागों को अपना दायित्व समय पर पूरा करने का निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ज्ञानेश चौबे, एसडीएम ज्योति बबली बैरागी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजीव वर्मा, बीएमओ डॉक्टर गोविंद सिंह उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने सीएमएचओ को अस्पताल में पर्याप्त मेडिकल किट व दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े: कोरोना वायरस की दहशत: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर सील, हालात का जायजा लेने पहुंचे कलक्टर एसपी


उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व झारखंड से लगा है यह क्षेत्र
दरअसल यह पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए की जा रही है। बलरामपुर जिला उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं झारखंड सीमा को छूता है और इन्हीं प्रदेशों में निरंतर कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है, इसे लेकर शासन व जिला प्रशासन सतर्क है।

बलरामपुर जिले में कोरोना वायरस से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Coronavirus in Balrampur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो