Crime News: जुआ खेलते हुए 11 लोग गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर
पुलिस टीम ने ग्राम भनौरा के सतीसेमर पारा में घेराबंदी कर रेड की। मौके पर 52 पत्तियों के ताश से जुआ खेलते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुल 88,200 रुपये जब्त किए गए।
मामला छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों का जुर्म जमानतीय होने से सभी को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया है। जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में रामदास गुप्ता (42 वर्ष), सुग्रीव (35 वर्ष), खलील अंसारी (42 वर्ष), मनौवर अंसारी (42 वर्ष), विकास कुमार गुप्ता (41 वर्ष), पांडु राम (40 वर्ष), श्यामगुप्ता (45 वर्ष), रामेश्वर सिंह (25 वर्ष), प्रमोद टोप्पो (37 वर्ष), महिपाल कुजूर (55 वर्ष), संजय प्रसाद गुप्ता (40 वर्ष) हैं।
धमतरी में भी जुआ खेलते 4 युवक गिरफ्तार
बीते दिन भी बिरेझर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। दरअसल पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम गातापार, बड़े तालाब शनिदेव मंदिर के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Crime News: जो रुपए पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक
जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1750 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी बिरेझर थाना कुरूद में अप.क्र.454/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रआर. शेष नारायण पाण्डे सहित चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।