scriptनक्सली कहकर साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने पहुंचे युवक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर | Crime news: Saying maoist and beaten | Patrika News

नक्सली कहकर साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने पहुंचे युवक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

locationबलरामपुरPublished: Feb 25, 2020 05:17:48 pm

Crime news: सबक सिखाने की बात कहकर शुरु कर दी मारपीट, मौके पर मौजूद लोगों ने चंगुल से छुड़ाया।

नक्सली कहकर साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने पहुंचे युवक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Demo pic

कुसमी. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी साप्ताहिक बाजार में रविवार को खरीदारी करने आए युवक की एक अन्य युवक ने पिटाई कर दी। आरोपी ने युवक पर नक्सली होने का आरोप लगाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया, तब मामला शांत हुआ। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर सामरी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के सुदूर ग्राम सबाग निवासी संजय यादव खेती-किसानी करता है। वह रविवार को सप्ताहिक बाजार सामरीपाट आया था। यहां से सामान खरीदने के बाद दोपहर करीब 1.30 बजे नंदलाल यादव के लैपटॉप से अपने मोबाइल में गाना डाउनलोड करा रहा था।
इसी बीच ग्राम टाटीझरिया निवासी प्रदीप यादव पिता हरि यादव वहां आया और संजय यादव को नक्सली कहने लगा। उसने कहा कि मैं तुझे अभी सबक सिखाता हूं।

इसके बाद वह गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। यह देख मौके पर मौजूद ग्राम गदामी निवासी संजय नगेशिया, टूनू नगेशिया ने बीच-बचाव किया।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
मारपीट में युवक संजय को काफी चोटें आई हैं। संजय यादव की रिपोर्ट पर सामरी पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 506बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

बलरामपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur Crime

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो