scriptबस इतनी सी बात पर युवक के सिर पर लकड़ी से कर दिया प्रहार, डीकेएस रायपुर में तोड़ा दम | Crime News: Young man murdered only little matter | Patrika News

बस इतनी सी बात पर युवक के सिर पर लकड़ी से कर दिया प्रहार, डीकेएस रायपुर में तोड़ा दम

locationबलरामपुरPublished: May 02, 2022 08:13:44 pm

Crime News: युवक की हत्या (Murder) के आरोपी 2 युवक 40 दिन बाद गिरफ्तार, पुलिस (Police) ने भेजा जेल, अपने 3 दोस्तों के साथ पान ठेले पर गुटखा लेने रुका था मृतक, इसी दौरान वहां पहुंचे 2 युवकों ने शुरु कर दी थी गाली-गलौज

Crime news

Murder accused arrested

शंकरगढ़. Crime News: एक युवक 19 मार्च को अपने 3 दोस्तों के साथ घूमने गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान चारों एक पान ठेले में रुककर गुटखा खाने लगे। इसी बीच वहां पहुंचे 2 युवकों ने युवक के साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। विवाद बढऩे पर दोनों ने लकड़ी से उसके सिर पर प्रहार (Attack by wood) कर दिया। गंभीर चोट लगने से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) से रायपुर रेफर किया गया, यहां दूसरे दिन ही युवक की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने 40 दिन बाद हत्या के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीजाडीह निवासी अनुज मिंज 19 मार्च 2022 की सुबह 10 बजे गांव के ही अपने 3 दोस्तो अक्षय रजवार, सतीश प्रजापति व रतन प्रजापति के साथ रतन की बाइक में घूमने निकले। चारों रतन की नानी के घर ग्राम जम्होर गए थे। वहां से दोपहर 3.30 बजे चारों घर लौट रहे थे।
रास्ते में ग्राम दुर्गापुर चौक के पास स्थित एक पान ठेले में चारों रुके और गुटखा खरीदने लगे। इसी बीच ग्राम डीपाडीहकला निवासी उमेश कोरवा और पुष्पराज पैकरा वहां बाइक से पहुंचे और चारों से यह कहते हुए गाली-गलौज करने लगे कि तुमलोग कहां से आए हो?
इस बीच अनुज मिंज ने उनसे पूछ लिया कि वे कहां से आए हैं, इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच उमेश कोरवा ने वहां से लकड़ी उठाकर अनुज के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। यह देख दोनों वहां से फरार हो गए।

यदि आप भी इन चीजों के मालिक हैं तो तुरंत सरेंडर कर दें राशन कार्ड, वरना बाद में पड़ेगा पछताना


डीकेएस अस्पताल रायपुर में तोड़ा दम
अनुज को बेहोश देख अक्षय, रतन व सतीश ने उसके चचेरे भाई बीनू को सूचना दी, फिर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। अंबिकापुर से भी उसे रायपुर (Raipur) भेज दिया गया। रायपुर के डीकेएस अस्पताल में 21 मार्च को इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई।

हर महीने 40 हजार रुपए से ज्यादा की होगी इनकम, बस पत्नी के नाम से खाता खोलकर जमा करें 5 हजार


दोनों आरोपी भेजे गए जेल
इस मामले में अनुज की मां प्रफुल्ला मिंज की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पश्चात 2 मई को आरोपी ग्राम डीपाडीहकला निवासी उमेश कोरवा उर्फ गोंदा पिता लंगड़ू 20 वर्ष तथा पुष्पराज पैंकरा उर्फ छोटू पिता रमेश 22 वर्ष को धारा 294, 506, 302 व 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कार्रवाई में कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी, शंकरगढ़ थाना प्रभारी एसआई अमित गुप्ता, एएसआई रफैल तिर्की, राजाराम मेश्राम, उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक संतोष सिंह व शैलेंद्र तिवारी शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो