scriptक्राइम ब्रांच के एसआई व सिपाही का जब असली पुलिस से हुआ सामना तो खुली अवैध वसूली की पोल | Fake police: When Crime branch SI and constable faced real police | Patrika News

क्राइम ब्रांच के एसआई व सिपाही का जब असली पुलिस से हुआ सामना तो खुली अवैध वसूली की पोल

locationबलरामपुरPublished: Jul 15, 2021 10:00:57 am

Fake police: 2 युवक पुलिस की वर्दी (Police dress) पहनकर क्षेत्र में कर रहे थे अवैध वसूली (Illegal recovery), शिकायत पर एसपी (SP) ने दोनों को कराया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Fake police arrested by police

Fake police arrested

रामानुजगंज. खुद को क्राइम ब्रांच (Crime branch) का एसआई व सिपाही बताकर पुलिस की वर्दी पहने 2 युवक अवैध वसूली कर रहे थे। पीडि़त ने जब इसकी शिकायत पुलिस ने की तो वे भी सन्न रह गए। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामवंतपुर निवासी अजय पासवान पिता लक्ष्मण पासवान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे पुलिस की वर्दी में 2 युवक उसकी दुकान में पहुंचे।

मणप्पुरम गोल्ड का बजने लगा सायरन, पिस्टल लोड कर दौड़ती पहुंची क्राइम ब्रांच, फिर हुआ ये…

उन्होंने दुकान का लाइसेंस दिखाने कहा, फिर उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से दुकान चला रहे हो। एक युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का एसआई अविनाश तिवारी तथा दूसरे ने खुद को सोनी सिपाही बताया। इसकी शिकायत दुकानदार अजय पासवान ने रामानुजगंज थाने (Ramanujganj Police Station) में की।
रिपोर्ट पर पुलिस ने जामवंतपुर में दबिश दी तथा नकली पुलिस बनकर वसूली करने वाले आरोपी विजयनगर निवासी 30 वर्षीय अब्दुल सत्तार अंसारी पिता मो. रमजान अंसारी व वार्ड क्रमांक 13 रामानुजगंज निवासी 22 वर्षीय सूरज प्रसाद सोनी पिता सुनील प्रसाद सोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 171 व 31 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी चोरी की स्कूटी समेत 4 बाइक, इसमें से कोई एक आपके परिचित की भी तो नहीं, 3 गिरफ्तार


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में मनोज सिंह, रवि प्रकाश मिश्रा, कविन्दर राय, फलसाय सिंह, दीपक खलखो व फुलेश्वर शामिल रहे। गौरतलब है कि पुलिस बनकर अवैध वसूली के सरगुजा संभाग में पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो