scriptFather murder: Father not gave liquor then son murdered him | पिता ने लाकर नहीं दी शराब और कहा कि काम पर जाओ, गुस्साए बेटे ने हथौड़े से प्रहार कर मार डाला | Patrika News

पिता ने लाकर नहीं दी शराब और कहा कि काम पर जाओ, गुस्साए बेटे ने हथौड़े से प्रहार कर मार डाला

locationबलरामपुरPublished: Aug 14, 2023 08:45:33 pm

Father murder: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से हो गया था फरार, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Father murder
Son arrested in father murder case
कुसमी. Father murder: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पुलिस ने पिता की हथौड़े से नृशंस हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल पिता ने बेटे को पीने के लिए शराब लाकर नहीं दी और कहा कि काम करने जाओ। इससे नाराज बेटे ने पत्थर तोडऩे वाले बड़े हथौड़े से सिर पर प्रहार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.