script

अंतरराज्यीय जांच चौकी पर सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है हाइटेक बेरियर, बनाने में लगे थे लाखों रुपए

locationबलरामपुरPublished: Oct 01, 2020 11:37:16 pm

Hitech barrier: वन विभाग ने 16 लाख रुपए की लागत से कराया था बेरियर का निर्माण, देखरेख के अभाव में हालत होती जा रही खराब

अंतरराज्यीय जांच चौकी पर सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है हाइटेक बेरियर, बनाने में लगे थे लाखों रुपए

Hitech barrier

रामानुजगंज. वन विभाग के द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व अंतर्राज्यीय कन्हर वन विभाग की जांच चौकी पर हाईटेक बेरियर (Hitech barrier) का निर्माण वन विभाग द्वारा 16 लाख रुपए की लागत से कराया गया था जो विगत 2 माह से खराब पड़ा है। यदि इसकी मरम्मत नहीं कराई जाती है तो वह शो-पीस में तब्दील हो जाएगा।

गौरतलब है कि अंतरराज्यीय सीमा (Interstate border) पर चौकसी बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश बॉर्डर धनवार एवं झारखंड बॉर्डर रामानुजगंज में वनोपज जांच चौकी में 16.16 लाख की लागत से हाइटेक बेरियर का निर्माण कराया गया था।
भिलाई के एक फर्म द्वारा फॉरेस्ट गार्ड क्वार्टर, सीसीटीवी, हाइटेक बेरियर एवं सोलर लाइट लगाने का कार्य किया गया था। लेकिन विगत 2 माह से अधिक समय से सीसीटीवी खराब पड़ा है। वहीं हाईटेक बेरियर भी कार्य नहीं कर रहा है।
जिसे अब तक सुधारने की पहल नहीं हो पाई है, यदि यही स्थिति रही तो हाइटेक बेरियर शो-पीस के रूप में तब्दील हो जाएगा। (Hitech barrier)

सडक़ के दोनों ओर 2-2 सीसीटीवी हाई फ्रिक्वेंसी का लगाया गया था, जिससे संदिग्ध गतिविधियों को रोक लगाने में आसानी हो रही थी। लेकिन के सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) खराब होने के कारण आपराधिक गतिविधियों होने के बाद उसे पकडऩे में मुश्किल होगी।

तत्काल बनवाए जाने की आवश्यकता
अंतरराज्यीय राज्य वनोपज जांच चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) को खराब हुए 2 माह से अधिक समय हो गए परंतु इसे अब तक नहीं बनवाया जा सका है। जिस प्रकार से दिनभर बड़ी संख्या में लोग एवं वाहन आना-जाना करते हैं, इसे देखते हुए तत्काल सुधार करवाये जाने की आवश्यकता है, ताकि अपराधिक गतिविधियों का पता लग सके।

ट्रेंडिंग वीडियो