scriptमध्यप्रदेश से ट्रक में धान की बोरियों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी 691 पेटी शराब, कीमत है 13 लाख | Illegal liquor seized: police seized 13 lakh liquor from truck | Patrika News

मध्यप्रदेश से ट्रक में धान की बोरियों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी 691 पेटी शराब, कीमत है 13 लाख

locationबलरामपुरPublished: Jan 19, 2021 10:26:15 pm

Illegal liquor seized: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने घेराबंदी कर रिंग रोड पर ट्रक को पकड़ा, मौका देखकर चालक झारखंड (Jharkhand) हो गया फरार

मध्यप्रदेश से ट्रक में धान की बोरियों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी 691 पेटी शराब, कीमत है 13 लाख

Police seized liquor

रामानुजगंज. रामानुजगंज पुलिस द्वारा सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड पर धान की बोरियों के बीच 691 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे ट्रक को घेराबंदी कर धर दबोचा। चालक मौका पाकर झारखंड की ओर फरार हो गया। शराब (Illegal liquor) मध्यप्रदेश के धार से लाई जा रही थी।
जब्त शराब की कीमत (Liquor price) लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है। अब पुलिस आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वाहन मालिक व चालक की तलाश में जुटी है।


सोमवार की रात लगभग 11 बजे बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 8806 में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में चोरी छिपे अंग्रेजी शराब वाड्रफनगर मार्ग से रामानुजगंज की ओर लाया जा रहा है।
रामानुजगंज थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी रामकृष्ण साहू को दी। एसपी ने ट्रक की धरपकड़ के निर्देश दिए। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रिंग रोड पर मुर्गा दुकान के समीप धर दबोचा। लेकिन ट्रक चालक पहले ही मौका पाकर कन्हर नदी होते हुए झारखंड की ओर फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो धान की बोरियों के बीच 691 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त शराब (Seized liquor) की कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध
अब पुलिस इस मामले में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश खलखो, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा व आरक्षक हकीम अली सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो