scriptIncident: Villager died to press under the house wall | स्वीकृति के बाद भी न इंदिरा आवास बनाकर दिया और न पीएम आवास, जर्जर घर गिरने से ग्रामीण की मौत | Patrika News

स्वीकृति के बाद भी न इंदिरा आवास बनाकर दिया और न पीएम आवास, जर्जर घर गिरने से ग्रामीण की मौत

locationबलरामपुरPublished: Sep 26, 2022 09:17:04 pm

House wall fell: इंदिरा आवास (Indira Awas) और पीएम आवास (PM Awas) की राशि पूरी निकालकर ठेकेदार ने आधा-अधूरा ही बनाया था आवास, पुराने घर में रह रहा था मृतक, घायलावस्था में दीवार के नीचे से निकालकर नहीं पहुंचाया अस्पताल, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

House wall fell
Dead body
कुसमी. House wall fell: बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रामीण अपने पुराने व जर्जर घर में रह रहा था। उसे इंदिरा आवास तो स्वीकृत किया गया लेकिन ठेकेदार ने आधा भवन बनाकर छोड़ दिया। कुछ साल बाद पीएम आवास भी स्वीकृत हुआ लेकिन इस बार भी उसी ठेकेदार ने आवास बनाकर नहीं दिया। जबकि ठेकेदार ने पीएम आवास की पूरी राशि निकाल ली थी। इसी बीच 4 दिन पूर्व बारिश के दौरान उसके पुराने घर की दीवार गिर गई, इससे वह नीचे दब गया। घायलावस्था में उसे बाहर निकालकर घर में ही छोड़ दिया गया। उसे कोई अस्पताल पहुंचाने वाला भी नहीं था। इसी बीच सोमवार की सुबह उसकी घर पर ही मौत हो गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.