script

Breaking News: Family के साथ घर लौट रहे जज की कार मंदिर से जा टकराई, लग गई आग, 6 घायल, पत्नी-बेटी समेत 4 की हालत गंभीर

locationबलरामपुरPublished: Oct 06, 2019 04:39:54 pm

Judge car accident: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में पदस्थ हैं जज, डिंडौरी से अपने गृहग्राम जशपुर जाने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ निकले थे कार से

Breaking News: Family के साथ घर लौट रहे जज की कार मंदिर से जा टकराई, लग गई आग, 6 घायल, पत्नी-बेटी समेत 4 की हालत गंभीर

Judge car accident

अंबिकापुर/राजपुर. मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पदस्थ न्यायाधीश की कार (Car accident) रविवार की दोपहर करीब 1 बजे बलरामपुर जिले के राजपुर पावर हाउस के पास मंदिर से जा टकराई। हादसे में कार में सवार जज, उनकी पत्नी, बेटी समेत 6 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सभी को राजपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। उन्हें देखने राजपुर न्यायालय के जज भी पहुंचे थे।


जशपुर निवासी अरविंद बरवा 40 वर्ष मध्य प्रदेश के डिंडौरी न्यायालय में जज हैं। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ डिंडौरी से कार क्रमांक एमपी 20 सीबी-7696 से रविवार को जशपुर लौट रहे थे।
Breaking News: Family के साथ घर लौट रहे जज की कार मंदिर से जा टकराई, लग गई आग, 6 घायल, पत्नी-बेटी समेत 4 की हालत गंभीर
कार में पत्नी सपना बरवा 33 वर्ष, बेटी आस्था 7 वर्ष, रिश्तेदार अर्पण केरकेट्टा पिता लिम्च्यूस 22 वर्ष, समर्पण केरकेट्टा पिता लिम्च्यूस 24 वर्ष तथा अभय बरवा पिता अजय 28 वर्ष सवार थे।

वे एनएच-343 रामानुजगंज-अंबिकापुर मार्ग पर राजपुर पावर हाउस के पास दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार होने के कारण कार (Judge car accident) वहीं स्थित मंदिर से जा टकराई। हादसे में कार के सामने का हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार में आग लग गई। हादसे में कार में सवार सभी घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात डॉक्टरों ने सभी को अंबिकापुर रेफर कर दिया। कार दुर्घटना में जज की पत्नी व बेटी समेत 4 को गंभीर चोटें आईं हैं।
Breaking News: Family के साथ घर लौट रहे जज की कार मंदिर से जा टकराई, लग गई आग, 6 घायल, पत्नी-बेटी समेत 4 की हालत गंभीर
राहगीरों ने बुझाई कार में लगी आग
हादसे के बाद कार के सामने के हिस्से में आग लग गई थी। धुआं उठता देख मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई। इधर न्यायाधीश के घायल होने की खबर जैसे ही राजपुर न्यायालय के न्यायाधीशों को लगी, वे उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गए।

बलरामपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur Crime

ट्रेंडिंग वीडियो