scriptदेशी कट्टा व कारतूस लेकर दिनदहाड़े घूम रहे थे 2 युवक, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा | Katta-Kartoos: 2 man wandering with Deshi Katta-kartoos, arrested | Patrika News

देशी कट्टा व कारतूस लेकर दिनदहाड़े घूम रहे थे 2 युवक, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

locationबलरामपुरPublished: Oct 28, 2020 04:09:33 pm

Katta-Kartoos: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक से घूम रहे 2 युवकों को गिरफ्तार (Arrest) कर भेजा जेल, एक आरोपी बलरामपुर तो दूसरा सरगुजा जिले का

देशी कट्टा व कारतूस लेकर दिनदहाड़े घूम रहे थे 2 युवक, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

2 man arrested with katta-kartoos

शंकरगढ़. आईजी के निर्देश पर सरगुजा रेंज की पुलिस (Surguja police) द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। नशे के कारोबारी तो सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया व सूरजपुर जिले में हर दिन पकड़े जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शंकरगढ़ पुलिस ने बाइक सवार 2 युवकों को मंगलवार को दिनदहाड़े देशी कट्टा व कारतूस (Katta-kartoos) लेकर घूमते दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खुद को पुलिसकर्मी बता बाइक सवारों की जेब से जबरन निकाल लेता था रुपए, असली पुलिस ने भेजा जेल


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल को 27 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भगवतपुर निवासी योगेश जायसवाल के क्रशर प्लांट (Crusher plant) के पास 2 संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
देशी कट्टा व कारतूस लेकर दिनदहाड़े घूम रहे थे 2 युवक, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा
थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी, एएसपी को दी, फिर उनके निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम को रवाना किया। पुलिस की टीम ने ग्राम दुर्गापुर, भगवतपुर के पास घेराबंदी की थी, इसी बीच बाइक सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया।

कोतवाली के दरोगा ने 10 हजार की रिश्वत लेकर लिखी एफआईआर, चोरी की धारा भी नहीं जोड़ी

पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 1 नग देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में आरोपियों की पहचान विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम बनापती निवासी विष्णु गुप्ता पिता स्व. दशरथ तथा सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर निवासी मुकेश पटेल पिता स्व. दिनेश के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल (Jail) भेज दिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में टीआई उमेश बघेल के अलावा प्रधान आरक्षक गोपाल राम, आरक्षक आशीष तिग्गा, संतोष चौहान, नरेंद्र कश्यप, रुपेश गुप्ता, आमोश तिर्की, कमलदेव कुजूर, संतोष एक्का, रामनरेश यादव व प्रवीण कुमार चौहान शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो