scriptहैदराबाद से 50 हजार रुपए लेकर झारखंड जा रहे युवक को बस स्टैंड में आ गई झपकी, नींद खुली तो… | Lifting: 50 thousand lifting in bus stand, man was going to Jharkhand | Patrika News

हैदराबाद से 50 हजार रुपए लेकर झारखंड जा रहे युवक को बस स्टैंड में आ गई झपकी, नींद खुली तो…

locationबलरामपुरPublished: Sep 05, 2021 04:53:36 pm

LIfting: बैग में रखे थे अपनी कमाई (Earning) के 25 हजार रुपए तथा रिश्तेदार 25 हजार, थका-हारा था तो आ गई थी नींद

Lifting

Victim of lifting

रामानुजगंज. झारखंड के ग्राम रमकंडा का युवक जो हैदराबाद से कमा कर वापस रामानुजगंज होकर गांव जा रहा था। शुक्रवार रात रामानुजगंज बस स्टैंड में रुकने के दौरान झपकी लगने के बाद बैग में रखे 50 हजार व मोबाइल अज्ञात चोरों द्वारा गायब कर दिया गया। इसके बाद परेशान युवक ने थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी।

झारखंड के ग्राम रमकंडा का सोनू कुमार पिता जगदीश राम 20 साल हैदराबाद में 6 माह से राजमिस्त्री के हेल्पर रूप में काम कर रहा था। वह वहां से 25 हजार कमाकर वापस अपने गांव जा रहा था। साथ ही उसने अपने पास काम करने गए रिश्तेदार का भी 25 हजार रुपए रखे थे, जो उसे गांव में देना था।

बनारस से अंबिकापुर पहुंचे मैनेजर से 15 लाख की उठाइगिरी! पुलिस के उड़े होश

इस प्रकार उसके पास 50 हजार रुपए थे। वह रामानुजगंज में शुक्रवार देर रात 1 बजे आया। वह दो-तीन दिनों से सो नहीं पाया था जिस कारण यहां बस स्टैंड में उसे नींद आ गई। सुबह जब उठा तो बैग से 50 हजार रुपए एवं मोबाइल गायब था। इसके बाद उसने परेशान होकर थाने में पहुंचकर घटना बताई।

पिता के इलाज के लिए बाइक की डिक्की में रखे 2 लाख रुपए 2 बदमाशों ने किए पार, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत


नशेडिय़ों की हो सकती है करतूत
बस स्टैंड के आसपास प्रतिदिन नशेड़ी देखे जा सकते हैं जिनके द्वारा आए दिन मुसाफिरों के साथ उठाई गिरी (Lifting) की घटना की जाती है परंतु शायद ही कोई मामला थाने तक पहुंच पाता है। सभी मुसाफिर जाने की जल्दी में थाने तक नहीं जाते। वहीं शुक्रवार रात युवक के साथ हुई घटना में नशेडिय़ों का ही हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो