scriptअब दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी इन 3 जगहों की दुकानें, हर रविवार को 14 घंटे का होगा टोटल लॉकडाउन | Lockdown: 14 hours total lockdown every Sunday in Balrampur district | Patrika News

अब दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी इन 3 जगहों की दुकानें, हर रविवार को 14 घंटे का होगा टोटल लॉकडाउन

locationबलरामपुरPublished: Apr 11, 2021 06:55:07 pm

Lockdown: बलरामपुर, रामानुजगंज तथा वाड्रफनगर अनुभाग के लिए कलक्टर (Balrampur Collector) द्वारा जारी किया गया आदेश, नियमों का उल्लंघन (Violation) करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Semi lockdown

Lockdown

बलरामपुर. कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) से बचाव व रोकथाम हेतु शासन द्वारा हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गए हैं। वर्तमान में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में धारा 144 लागू है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, रामानुजगंज तथा वाड्रफनगर द्वारा आदेश जारी कर सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र बलरामपुर, अनुभाग क्षेत्र रामानुजगंज तथा वाड्रफनगर में संचालित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान/संस्थान, स्थायी/अस्थायी दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है।

सरगुजा में 13 अप्रैल से 10 दिन का होगा सख्त लॉकडाउन, कलक्टर ने जारी किया आदेश, सीमाएं होंगीं सील


कलक्टर ने बताया है कि इन तीनों जगहों के सभी प्रतिष्ठानों के संचालन के दौरान स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा कोरोना से बचाव हेतु गाइडलाइन (Corona guideline) के शर्तों का पालन करना होगा। दोपहर 2 बजे के बाद विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान/संस्थान व स्थानीय परिवहन जैसे ऑटो, रिक्शा बंद रहेंगे।
अतिआवश्यक सेवाएं मेडिकल, पेट्रोल पम्प व जिले के अंतर्गत संचालित बस परिवहन सेवाओं को छूट प्राप्त रहेगी। साथ ही सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र रामानुजगंज में प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने की लॉकडाउन की वकालत, कलक्टर बोले- अभी वैसी स्थिति नहीं, लॉकडाउन से कम नहीं होगा संक्रमण


मास्क लगाना अनिवार्य, नियम तोडऩे पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने निर्देशित किया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करना तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा। उक्त निर्देश के उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति/संस्थान के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कोरिया में लॉकडाउन शुरु, सरगुजा व सूरजपुर में 13 से लगेगा लॉकडाउन
गौरतलब है कि सरगुजा संभाग के सरगुजा व सूरजपुर जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। वहीं कोरिया जिले में 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से लॉकडाउन (Lockdown) शुरु हो गया है। इस दौरान जिले के सभी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो