scriptकोरवा बस्ती में पहुंचे संसदीय सचिव ने जमीन पर बैठकर खाया खाना, समस्याएं सुन निराकरण का दिया भरोसा | Parliamentary secretary:Parliamentary secretary eaten food sit on land | Patrika News

कोरवा बस्ती में पहुंचे संसदीय सचिव ने जमीन पर बैठकर खाया खाना, समस्याएं सुन निराकरण का दिया भरोसा

locationबलरामपुरPublished: Jan 22, 2021 11:47:20 pm

Parliamentary Secretary: ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं सुनकर उनका करते हैं निराकरण, कोरवा परिवार ने भोजन के लिए किया आग्रह

कोरवा बस्ती में पहुंचे संसदीय सचिव ने जमीन पर बैठकर खाया खाना, समस्याएं सुन निराकरण का दिया भरोसा

Parliamentary Secretary eaten food sit on land

राजपुर. सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज (Parliamentary Secretary) अपने विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लगातार भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनते व उसका निराकरण करते हैं।

संसदीय सचिव दूरस्थ अंचल में बसे ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर प्रदेश सरकार (Government) द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के साथ मूलभत आवश्यकता बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का लाभ स्थानीय जनों को मिल पा रहा है कि नहीं, इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में संसदीय सचिव बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम उलिया व परती पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने फौती नामान्तरण, वन अधिकार पत्र, सड़क, पेय जल की समस्या के सबंध में अवगत कराया।
इस पर चिंतामणि महाराज (Parliamentary Secretary) ने आश्वस्त कराया कि आप सभी के द्वारा जो भी समस्या बताई जा रही है, उसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा।

वहीं पहाड़ी कोरवा परिवारों ने अपने बीच विधायक (MLA) को पाकर अपनी समस्या बताई और विधायक से भोजन करने का आग्रह किया। इस पर विधायक ने पहाड़ी कोरवा परिवार के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।

साथ में ये रहे उपस्थित
क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम आरएस लाल, रेंजर अजय तिवारी, संतोष सिंह, राजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सुरेन्द यादव, लाल जी यादव, रामनाथ यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो