Breaking : मजदूरों से भरी पिकअप ऐसे पलटी कि दब गए 14 महिला-पुरुष, मची चीख-पुकार, 5 गंभीर
वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग पर रात में हुआ हादसा, संजीवनी की मदद से अस्पताल में सभी को कराया गया भर्ती

वाड्रफनगर. ग्राम केनवारी मोड़ पर शनिवार की देर शाम मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार सभी 14 मजदूर दबकर घायल हो गए। घटनास्थल पर मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों तथा संजीवनी एक्सपे्रस की मदद से उन्हें पंडरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां ५ की हालत गंभीर देख वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। यहां सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बभनी थाना अंतर्गत ग्राम चपकी से 14 महिला-पुरुष मजदूर 2 माह पूर्व ग्राम केनवारी में मजदूरी करने आए थे। दो महीने तक उन्होंने यहां काम किया। काम पूरा होने के बाद उन्हें पिकअप क्रमांक यूपी 64 एच-3516 का चालक शनिवार की शाम वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग से यूपी छोडऩे जा रहा था। रास्ते में शाम लगभग 7 बजे ग्राम केनवारी मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
इससे कुछ मजदूर तो नीचे दब गए और कुछ सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। सभी लोगों से बचाने की गुहार लगा रहे थे। हादसे में किसी का सिर फूट गया तो किसी केा अंदरुनी चोटें आई। इसकी सूचना किसी ने रघुनाथनगर पुलिस के साथ ही संजीवनी एक्सपे्रस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची रघुनाथनगर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को उठाया तथा संजीवनी की सहायता से पंडरी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने 5 घायलों पूजा पिता ननकू बियार 12 वर्ष, इंद्रमती पति ओमप्रकाश, मुनिया पति दिनेश, ओमप्रकाश पिता बसंतु व पुन्नु पिता नारद 6 वर्ष को वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। यहां सभी का उपचार जारी है।
तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग से हो रहे हादसे
पिकअप सहित मालवाहक वाहनों की तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग के कारण हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद वाहनों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Balrampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज