scriptBreaking News : मतदान कर्मियों को ले जा रही स्कॉपियो पेड़ से टकराई, पीठासीन अधिकारी समेत अन्य घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर | Polling parties full Scorpio collided from tree, many injured | Patrika News

Breaking News : मतदान कर्मियों को ले जा रही स्कॉपियो पेड़ से टकराई, पीठासीन अधिकारी समेत अन्य घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

locationबलरामपुरPublished: Apr 22, 2019 03:02:27 pm

बलरामपुर से ईव्हीएम, वीवीपैट समेत अन्य मतदान सामग्री लेकर रवाना हुआ था मतदान दल, मच गई चीख-पुकार, अस्पताल में सभी को कराया गया भर्ती

Scorpio accident

Scorpio accident

वाड्रफनगर. लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को निर्धारित मतदान स्थल के लिए सोमवार को रवाना कर दिया गया। इसी कड़ी में बलरामपुर से पीठासीन अधिकारी समेत अन्य मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर स्कॉर्पियो में बलंगी मार्ग पर स्थित पोलिंग बूथ जा रहे थे।
इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर समेत मतदान कर्मी घायल हो गए। ड्राइवर काफी देर तक वाहन में ही फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल सभी का इलाज वाड्रफनगर अस्पताल में चल रहा है।
Driver trapped in scorpio
बलरामपुर जिला मुख्यालय से मतदान कर्मियों को लेकर स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीसी- 5566 का ड्राइवर ग्राम महेवा निवासी विनोद मांझी निकला था। वह मतदान दल को वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग पर स्थित ग्राम कोटी के पोलिंग बूथ क्रमांक-51 पर पहुंचाने जा रहा था।
Police on the spot
वह रास्ते में ग्राम करमडीहा के पास पहुंचा ही था कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ड्राइवर समेत उसमें सवार पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कर्मी घायल हो गए।
हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे ड्राइवर व अन्य घायलों को बाहर निकाला गया।
Scorpio accident in Balrampur
पुलिस द्वारा सभी को संजीवनी की मदद से वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो