scriptबस से टकराकर 25 मीटर तक घिसटते चले गए एक बाइक पर सवार 4 मजदूर, 3 रेफर | Road accident: 4 Worker in one bike, accident from bus, 3 refered | Patrika News

बस से टकराकर 25 मीटर तक घिसटते चले गए एक बाइक पर सवार 4 मजदूर, 3 रेफर

locationबलरामपुरPublished: Sep 08, 2020 11:40:43 pm

Road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर जमई चौक पर हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल, बस-बाइक क्षतिग्रस्त

बस से टकराकर 25 मीटर तक घिसटते चले गए एक बाइक पर सवार 4 मजदूर, 3 रेफर

Bus-bike accident

बसंतपुर. अंबिकापुर-बनारस रोड पर मंगलवार की सुबह जमई चौक के समीप एक बाइक पर सवार 4 मजदूर वाड्रफनगर की ओर से आ रही यात्री बस से जा टकराए। (Road accident)

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बस के साथ 25 मीटर घिसटते हुए फल दुकान के पास आकर फेंका गए। सभी को एंबुलेंस से वाड्रफनगर अस्पताल लाया गया। यहां 3 की हालत गंभीर देख उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककनेशा निवासी राजकुमार पिता रामजी व 3 अन्य ग्रामीण मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे बाइक से मजदूरी करने वाड्रफनगर जा रहे थे।

रास्ते में वे जैसे ही बनारस मार्ग पर जमई चौक के पास पहुंचे, सामने से वाड्रफनगर की ओर से आ रही बस क्रमांक यूपी 64 एटी 0983 से टकरा गए। (Road accident)
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बस के साथ लगभग 25 मीटर घिसटते हुए फल दुकान के पास फेंका गए। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में चारों घायल हो गए तथा बस के सामने का भी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को उपचार के लिए वाड्रफनगर अस्पताल भेजा। यहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। एक घायल का वाड्रफनगर अस्पताल में इलाज जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो