scriptघाट पर टैंकर पलटने से बहे तेल में फिसलकर बीएसएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 9 घंटे जाम स्टेट हाइवे | Road Accident: BSF jawan's full scorpio fell in ditch | Patrika News

घाट पर टैंकर पलटने से बहे तेल में फिसलकर बीएसएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 9 घंटे जाम स्टेट हाइवे

locationबलरामपुरPublished: Jul 08, 2020 10:41:33 pm

Road accident: अंबिकापुर-वाड्रफनगर मार्ग पर सुबह हुआ हादसा, दोपहर 3 बजे के बाद आवागमन हो पाया बहाल, यात्रियों को करना पडऩा परेशानियों का सामना

घाट पर टैंकर पलटने से बहे तेल में फिसलकर बीएसएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 9 घंटे जाम स्टेट हाइवे

Tanker accident and truck overturned

अंबिकापुर/वाड्रफनगर. अम्बिकापुर-वाड्रफनगर मार्ग पर स्थित घाट पेंडारी में बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे ओडिशा से पंजाब की ओर जा रहे रिफाइंड तेल से भरे एक टैंकर के ब्रेक का प्रेशर पाइप फट गया। इससे टैंकर बीच सडक़ पर ही पलट गया। (Road Accident)
सडक़ पर बह रहे कच्चे तेल के कारण पीछे से आ रही बीएसएफ जवानों से भरी एक स्कॉर्पियो भी कुछ दूर जाकर फिसलकर खाई में जा गिरी हादसे में तीनों वाहन चालकों की जान बच गई, उन्हें मामूली चोट आई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से पंजाब की ओर जा रहे रिफाइंड तेल से लोड टैंकर पीबी 10 सीजे 9696 के ब्रेक का प्रेशर पाइप बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे पेंडारी घाट पर फट गया।
घाट पर टैंकर पलटने से बहे तेल में फिसलकर बीएसएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 9 घंटे जाम स्टेट हाइवे
इससे टैंकर टर्निंग पर ही पलट गया तथा तेल सडक़ पर बहने लगा। इसी बीच पीछे से आ रही बीएसएफ के जवानों की स्कॉर्पियो वाहन थोड़ी दूर जाकर फिसलकर घाट से नीचे (Road Accident) जा गिरी। इस घटना में दोनों वाहन के चालकों को मामूली खरोंचे आयीं जिन्हें तत्काल उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
वहीं स्कॉर्पियो में सवार 6-7 जवानों को भी कुछ नहीं हुआ, उन्हें हल्की चोट आईं। सभी जवान कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर बटालियन से छुट्टी लेकर अपने घर यूपी के सिवान जा रहे थे। टैंकर के पलटने (Road Accident) से मार्ग पर आवागमन 9 घंटे बाधित हो गया था। सडक़ के दोनों तरफ करीब 1-1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घाट पर टैंकर पलटने से बहे तेल में फिसलकर बीएसएफ जवानों से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 9 घंटे जाम स्टेट हाइवे
इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहर लगभग 3 बजे टैंकर को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।


एक घंटे पहले पलटा था ट्रेलर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर पलटने (Road Accident) के एक घंटे पहले भी एक ट्रेलर उक्त स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, तथा वह भी खाई में जा गिरा था। मगर इस घटना में भी चालक तथा क्लीनर को मामूली चोटें आईं थी जिन्हें राहगिरों द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा दोपहर तक तेल टैंकर को सडक़ से हटवाकर तथा आवागमन सुचारू कराया जा सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो