Breaking News: रास्ता भटके बाक्साइट लोड ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को दी दर्दनाक मौत, दोनों धान खरीदी केंद्र में थे कर्मचारी
Road accident: बाक्साइट लोड करने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर जा रहा था मालिक के घर लेकिन भूल गया था रास्ता, इसी दौरान हो गई दुर्घटना (Road accident) , दोनों धान खरीदी केंद्र (Paddy procurement center) में थे कंप्यूटर ऑपरेटर

राजपुर. सामरी से बाक्साइट लोड कर जा रहा ट्रक शुक्रवार की सुबह रास्ता भटक कर दूसरी जगह पहुंच गया। इस दौरान उसने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार (Road accident) दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer operator) थे।
हादसे के बाद चालक ट्रक (Truck) वहीं छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, वहीं दोनों युवकों का शव पीएम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है।
Read More: तीन बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत में शिक्षक सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी स्थित खदान से बाक्साइट लोड कर शुक्रवार की सुबह ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी- 5287 मेराल जा रहा था।
वहां से निकलने के बाद वह ट्रक मालिक के घर ग्राम बगाड़ी के लिए निकला लेकिन रास्ता भटक कर वह राजपुर-रामानुजगंज मार्ग पर स्थित ग्राम झिंगो से गोपालपुर के रास्ते पहुंच गया। इस बीच सुबह करीब 10.30 बजे ग्राम पतरातू के पास उसने बाइक क्रमांक सीजी 15 डीई- 8365 पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। (Road accident)
टक्कर से दोनों युवक सिर के बल सडक़ पर जा गिर, इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक वहीं खड़ा कर फरार हो गया। दोनों युवक प्रतापपुर से लगे ग्राम करसी निवासी थे।
Read More: दोस्त के घर से ड्यूटी पर जा रहे लोक शिक्षा समिति के युवा कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत
एक युवक सुदर्शन जायसवाल ग्राम गोपालपुर स्थित धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर था, जबकि दूसरे के नाम का पता नहीं चल सका है। वह भी खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर था।
मौके पर पहुंची पुलिस
सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत (Death in road accident) की सूचना ग्रामीणों ने संबंधित थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस दोनों युवकों का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाने की तैयारी में है।
अब पाइए अपने शहर ( Balrampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज