8वीं का छात्र हल नहीं कर पाया गणित का सवाल, शिक्षक ने 25-30 छात्राओं से गाल पर मरवाए थप्पड़
बलरामपुरPublished: Feb 23, 2023 06:19:30 pm
Slaps student: छात्राओं द्वारा थप्पड़ मारे जाने से छात्र के गाल व कान में आई गंभीर चोट, डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) के लिए किया रेफर, छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन, बीईओ, डीईओ व कलक्टर से की शिकायत


Student father with complaint letter
राजपुर. Slaps student: शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षक बदनाम करने पर तूले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट स्कूल से सामने आया है। यहां अध्ययनरत 8वीं कक्षा का छात्र गणित का सवाल हल नहीं कर पाया तो शिक्षक ने क्लास में पढ़ रहीं 25-30 छात्राओं से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाए। थप्पड़ से छात्र के गाल व कान में गंभीर चोटे आई हैं। उसे स्थानीय डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इधर छात्र के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्कूल प्रबंधन, बीईओ, डीईओ व कलक्टर से कर कार्रवाई की मांग की है।