scriptतेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसी के घर गिरे तो कई पेड़ व बिजली खंभे भी हो गए धराशायी | Storm havoc: Heavy storm created havoc, fell houses and trees | Patrika News

तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसी के घर गिरे तो कई पेड़ व बिजली खंभे भी हो गए धराशायी

locationबलरामपुरPublished: Jun 02, 2020 01:41:37 pm

Storm havoc: आधा दर्जन गांव के दर्जनों घरों को पहुंचा नुकसान, प्रभावितों ने प्रशासन से मुआवजे की लगाई गुहार

तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसी के घर गिरे तो कई पेड़ व बिजली खंभे भी हो गए धराशायी

Fell house and trees

रामानुजगंज. रविवार की शाम आए तेज आंधी-तूफान (Storm) ने जमकर तबाही मचाई। ग्राम देवगइ, देवीगंज, चंदनपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में दर्जनों घरों को नुकसान हुआ। वहीं सैकड़ों की संख्या में पेड़ भी गिरे।
कई बिजली पोल एवं तार भी अंधड़-तूफान की चपेट में आकर गिर गए। आंधी तूफान के बाद तत्काल जनपद सदस्य सुरेंद्र पहुचे एवं क्षति का आकलन कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की।


रविवार की शाम अचानक आए तेज अंधड़ तूफान ने जमकर तबाही मचाई। ग्राम देवगई, देवीगंज चंदनपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में ग्रामीण कोमल चौधरी, चंदन कुशवाहा, जगत मरकाम, संतोष चौबे, मालदेव पाल, रघुनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, ढिबरी सहित अन्य दर्जनों लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया।
तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसी के घर गिरे तो कई पेड़ व बिजली खंभे भी हो गए धराशायी
कई घरों के ऊपर तो पेड़ गिर कर पूरे घर को नुकसान कर दिया। घटना के तत्काल बाद जनपद सदस्य सुरेंद्र टोप्पो ने प्रभावित गांव का दौरा किया एवं प्रशासन से क्षति का आकलन कर मुआवजे की मांग की। वहीं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा कि हमारे जिला पंचायत क्षेत्र के गांव में तेज आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है।
प्रशासन को तत्काल नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता है। यादव ने कहा कि कई ऐसे गरीबों के घर भी टूटे हैं जिनके सामने अब रहने का आसरा भी खत्म हो गया है।

जाम रहा नेशनल हाइवे
तेज आंधी तूफान के बाद नेशनल हाईवे 343 में सागर पेट्रोल पंप के समीप भी पेड़ बीच सडक़ पर गिर गया था जिससे दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिनके द्वारा जेसीबी के माध्यम से पेड़ को हटवा कर तत्काल रास्ता को चालू करवाया गया।
तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसी के घर गिरे तो कई पेड़ व बिजली खंभे भी हो गए धराशायी
गोशाला को भी हुआ बड़ा नुकसान
ग्राम देवगई में स्थित गोशाला में भी तेज अंधड़ तूफान से भारी नुकसान हुआ। गोशाला के पूरे शेड उखड़ गए। जिससे वहां गायों के रहने के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। प्रशासन को तत्काल गोशाला में व्यवस्था बनवाए जाने की आवश्यकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो