scriptडंडे से ऊपर किया सीसीटीवी कैमरे का लेंस, फिर दुकान से ले उड़े 1.40 लाख रुपए के मोबाइल | Theft in shop: 1.40 lakh mobile theft from shop | Patrika News

डंडे से ऊपर किया सीसीटीवी कैमरे का लेंस, फिर दुकान से ले उड़े 1.40 लाख रुपए के मोबाइल

locationबलरामपुरPublished: Jan 21, 2021 11:28:55 pm

Theft in shop: रात में दुकान बंद कर घर चला गया था संचालक, सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड (Dog squad) के साथ मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

डंडे से ऊपर किया सीसीटीवी कैमरे का लेंस, फिर दुकान से ले उड़े 1.40 लाख रुपए के मोबाइल

Police with dog squad

राजपुर. राजपुर स्थित एक मोबाइल दुकान में बुधवार की रात चोरों ने दुकान व ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर 13 नग मोबाइल व 800 रुपए नकद पार कर दिए। कुल चोरी 1 लाख 40 हजार रुपए की बताई जा रही है।
चोरी से पहले चोरों ने बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) का मुंह डंडे से ऊपर कर दिया था, ताकि उनकी करतूत कैमरे में कैद न हो। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम परसागुड़ी निवासी अजीत कुमार गुप्ता की नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 4 में नेट ऐरा नामक मोबाइल दुकान संचालित है। दुकान संचालक प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर ग्राम परसागुड़ी चला गया था।
इसी बीच बुधवार की रात अज्ञात चोर मोबाइल दुकान के बगल वाली दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से ऊपर कर दुकान का ताला तोड़ दिया और भीतर घुस अंदर घुसे। फिर दुकान से अलग-अलग कंपनियों के 13 नग मोबाइल व 800 रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए।

डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस
मोबाइल दुकान (Mobile shop) में चोरी की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी अखिलेश सिंह डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे व जांच की। मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो